क्षेत्रीय
19-Dec-2025
...


श्योपुर (ईएमएस)। ढोढर थाना क्षेत्र के टर्रा खुर्द गांव में शुक्रवार सुबह करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। उसे बचाने आया उसका छोटा भाई भी करंट की चपेट में आ गया, लेकिन वह बाल-बाल बच गया। जानकारी के अनुसार, टर्रा खुर्द निवासी रामफुल (34), पिता मुंशी आदिवासी, शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे अपने घर का गेट खोलने गया था। इसी दौरान घर में जा रही बिजली की केबल में फॉल्ट आ गया। तार टूटकर नीचे गिर गया और पूरे परिसर में करंट फैल गया। गेट खोलते ही युवक करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे को देखकर रामफुल का छोटा भाई रामबल (25) उसे बचाने दौड़ा। वह भी करंट की चपेट में आ गया, लेकिन उसे हल्के झटके लगे। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल बिजली आपूर्ति बंद करवाई, जिससे रामबल की जान बच गई । पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है |