:: पुरुष युगल में किशोर-हिमांशु की जोड़ी और टीम वर्ग में शिक्षा विभाग ए ने मारी बाजी :: इंदौर (ईएमएस)। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) तथा इंदौर जिला टेबल टेनिस संगठन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बीएसएनएल अंतर संस्थान टेबल टेनिस स्पर्धा का समापन रोमांचक मुकाबलों के साथ हुआ। अभय प्रशाल में खेली गई इस स्पर्धा के एकल फाइनल मुकाबलों में बीएसएनएल की शिखा महाडिक और एसबीआई के प्रथम बाथम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताबी जीत हासिल की। महिला एकल वर्ग के फाइनल में बीएसएनएल की शिखा महाडिक ने शिक्षा विभाग की नीता वैष्णव को 3-1 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। वहीं, पुरुष एकल वर्ग में एसबीआई के प्रथम बाथम ने आईसीएआई ए के किशोर मोटवानी को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हराकर चैंपियनशिप जीती। इससे पहले खेले गए सेमीफाइनल में प्रथम बाथम ने परांजपे फूड्स के नवीन नातू को 3-0 से और किशोर मोटवानी ने प्रशांत महंत को 3-2 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया था। :: युगल और टीम वर्ग में शिक्षा विभाग का दबदबा :: पुरुष युगल वर्ग के फाइनल में किशोर मोटवानी और हिमांशु कंसल (आईसीएआई ए) की जोड़ी ने प्रशांत महंत और मनोज सोनगरा (शिक्षा विभाग) को 3-0 से हराकर खिताब जीता। पुरुष टीम वर्ग के फाइनल में शिक्षा विभाग ए ने आईसीएआई ए को 3-2 से पराजित किया। शिक्षा विभाग की जीत में प्रशांत महंत और मनोज सोनगरा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। स्पर्धा का पुरस्कार वितरण बीएसएनएल मध्य प्रदेश परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक मिथिलेश कुमार के मुख्य आतिथ्य एवं मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष ओम सोनी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इंदौर बीएसएनएल के वरिष्ठ महाप्रबंधक पंकज उपाध्याय विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर मध्य प्रदेश टेबल टेनिस संगठन के जयेश आचार्य, प्रमोद सोनी, रिंकू आचार्य, बीएसएनएल के उप-महाप्रबंधक जे.के. वर्मा, जिला सचिव नीलेश वेद, मीनाक्षी कुमारी और दीप्ति उपाध्याय भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन गिरीश असाती ने किया और आभार मनीष रायजादा ने व्यक्त किया। प्रकाश/19 दिसंबर 2025