19-Dec-2025


:: राज्य शासन ने जारी किए आदेश; अगवानी और विदाई की संभालेंगे जिम्मेदारी :: इन्दौर (ईएमएस)। भारत के उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन रविवार, 21 दिसम्बर को इंदौर के प्रवास पर रहेंगे। उनके गरिमामय इंदौर भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए राज्य शासन ने औपचारिक स्वागत-सत्कार और प्रोटोकॉल के लिए तैयारी पूरी कर ली है। मंत्री तुलसी सिलावट को सौंपी जिम्मेदारी उपराष्ट्रपति की अगवानी, विदाई और संपूर्ण सत्कार के लिए मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट को मिनिस्टर-इन-वेटिंग नामांकित किया गया है। प्रोटोकॉल के अनुसार, मंत्री सिलावट विमानतल पर उपराष्ट्रपति की अगवानी करेंगे और उनके प्रस्थान के समय विदाई देंगे। साथ ही वे प्रवास के दौरान उनके साथ रहकर आतिथ्य संबंधी व्यवस्थाओं का समन्वय करेंगे। प्रशासन द्वारा उपराष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे को लेकर सुरक्षा और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की जा रही हैं। प्रकाश/19 दिसम्बर 2025