19-Dec-2025
...


:: महापौर भार्गव और विधायक मेंदोला ने किया भूमिपूजन; होटल वॉव और MR-10 के बीच सुगम होगा सफर :: इन्दौर (ईएमएस)। इंदौर शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और प्रमुख मार्गों पर दबाव कम करने के उद्देश्य से नगर निगम ने बुनियादी ढांचे के विस्तार की दिशा में बड़े कदम उठाए हैं। विशेष केंद्रीय सहायता योजना के अंतर्गत शुक्रवार को शहर में 19 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले सड़क एवं पुलिया निर्माण कार्यों का महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं विधायक रमेश मेंदोला द्वारा विधि-विधान से शुभारंभ और भूमिपूजन किया गया। विकास कार्यों के तहत भमोरी चौराहे से एम.आर.-10 तक और राजशाही गार्डन से होटल वॉव तक 16.76 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, बापट चौराहे के समीप मेघदूत सर्विस रोड पर 2.44 करोड़ रुपये की लागत से एक नई पुलिया का निर्माण होगा। इन कार्यों के पूर्ण होने से मेघदूत और बापट क्षेत्र में लगने वाले ट्रैफिक जाम से स्थानीय नागरिकों और वाहन चालकों को स्थाई राहत मिलेगी। भूमिपूजन कार्यक्रम में नगर निगम सभापति मुन्नालाल यादव, जनकार्य प्रभारी राजेंद्र राठौर, पार्षद ज्योति पवार, पार्षद पूजा पाटीदार और अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। महापौर ने निर्माण कार्य को उच्च गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं ताकि जनता को जल्द से जल्द इन आधुनिक नागरिक सुविधाओं का लाभ मिल सके। प्रकाश/19 दिसम्बर 2025