मनोरंजन
21-Dec-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की इस फिल्म का ट्रेलर सामने आते ही दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। यह फिल्म 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। ट्रेलर की शुरुआत कार्तिक आर्यन के प्रभावशाली वॉयसओवर से होती है, जिसमें वह जिंदगी को आज में जीने की बात करते नजर आते हैं। उनके किरदार का नाम रेहान है, जिसे प्यार से ‘रे’ कहा जाता है। रेहान एक बेफिक्र, मस्तीखोर और बिंदास युवक है, जो अपने कूल अंदाज और फिट लुक के साथ स्क्रीन पर पूरी तरह छा जाता है। कार्तिक का चिर-परिचित चार्म और कॉमिक टाइमिंग ट्रेलर में खास आकर्षण बनकर उभरता है। अनन्या पांडे ट्रेलर में भूमि वर्धन के किरदार में नजर आती हैं। उनकी एंट्री कहानी में ताजगी और सादगी का अहसास कराती है। दोनों की पहली मुलाकात एयरपोर्ट पर होती है, जहां से नोक-झोंक, दोस्ती और फिर धीरे-धीरे पनपते प्यार की शुरुआत होती है। कार्तिक और अनन्या की केमिस्ट्री ट्रेलर में बेहद क्यूट और नेचुरल लगती है, जो दर्शकों को तुरंत उनसे जोड़ लेती है। ट्रेलर में हल्की-फुल्की शरारतों, मजेदार बातचीत और डांस सीक्वेंस के साथ-साथ इमोशनल पहलू भी देखने को मिलते हैं। एक सीन में कार्तिक का डायलॉग, “जो मर्द अपनी पसंदीदा औरत के लिए कुर्बानी न दे, वो मर्द, मर्द नहीं होता,” कहानी की गहराई और रिश्तों की अहमियत को बयां करता है। इससे साफ होता है कि फिल्म सिर्फ रोमांस तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि प्यार और रिश्तों के उतार-चढ़ाव को भी दर्शाएगी। ट्रेलर में नीना गुप्ता और जैकी श्रॉफ की झलक भी देखने को मिलती है, जो कहानी को और मजबूती देती है। ट्रेलर का अंत भी कार्तिक के वॉयसओवर के साथ होता है, जिसमें अधूरे इश्क की कहानियों का जिक्र किया गया है। फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शन्स और नमः पिक्चर्स के बैनर तले किया गया है। समीर विद्वांस के निर्देशन में बनी इस फिल्म को करण जौहर, आदर पूनावाला, अपूर्व मेहता, भूमिका तिवारी, शरीन मंट्री केडिया और किशोर अरोड़ा ने प्रोड्यूस किया है। सुदामा/ईएमएस 21 दिसंबर 2025