- ढाई लाख नकद, 23 बाइक, 35 फोन जब्त - टीआई को किया गया निलंबित कोरबा (ईएमएस) कोरबा पुलिस ने करतला थाना क्षेत्र के भेलवाटार जंगल में चल रहे एक बड़े जुआ अड्डे पर छापा मारा। इस कार्यवाही में कथित 20 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। मौके से लगभग 2.5 लाख रुपये नकद, 23 मोटरसाइकिलें, एक कार और 35 मोबाइल फोन जब्त किए गए। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है। उक्त कार्यवाही सायबर सेल, थाना उरगा और चौकी रजगामार की संयुक्त टीम द्वारा की गई। बताया जा रहा है कि भेलवाटार जंगल में जुए की महफिल में जब्त किए गए मोबाइल फोन की संख्या अधिक थी। जुआरी ऑनलाइन माध्यमों, विशेषकर फोन-पे के जरिए भी जुए का लेनदेन कर रहे थे।गिरफ्तार किए गए जुआरियों में विभिन्न जिलों के निवासी शामिल हैं। 21 दिसंबर / मित्तल