क्षेत्रीय
21-Dec-2025
...


बिलासपुर (ईएमएस)। श्री झूलेलाल चालीहा महोत्सव के 27 वें दिन श्री झूलेलाल धूनी कार्यक्रम का आयोजन हिंदुजा परिवार के द्वारा श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत रात्रि 10 बजे भगवान झूलेलाल बाबा गुरमुख दास जी के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर एवं आरती के साथ हुई।इस अवसर पर डॉक्टर हनुमान मंदिर, दंदोरवा धाम भिंड, मध्यप्रदेश के सेवादारी एवं भागवत कथा वाचक पंडित पवन शास्त्री तथा दादी पुष्पा देवी कोल्हापुर, महाराष्ट्र विशेष रूप से चालीहा महोत्सव में शामिल हुए।बाबा गुरमुख दास सेवा समिति द्वारा सभी अतिथियों का आत्मीय स्वागत-सत्कार किया गया। अमृतवाणी, भजन और सत्संग से सराबोर हुई रात पंडित पवन शास्त्री ने अपने सत्संग में भगवान बजरंगबली, भगवान झूलेलाल एवं अपने गुरुदेव का स्मरण करते हुए भजन प्रस्तुति की शुरुआत श्याम सुंदर भगवान श्रीकृष्ण के भजनों से की।उन्होंने रामायण एवं महाभारत के प्रसंगों को भजनों के माध्यम से भक्तों तक पहुंचाया और भक्त प्रह्लाद की कथा सुनाते हुए बताया कि कैसे सच्ची भक्ति हर विपत्ति में ढाल बन जाती है। चकरभाटा बना देश विदेश का केन्द्र शास्त्री ने कहा कि जिस धरती पर संत और भक्त जन्म लेते हैं, वह धरती स्वयं पवित्र और स्वर्ग समान हो जाती है। चकरभाटा की धरती भी सौभाग्यशाली है, जहां भगवान झूलेलाल का मंदिर स्थित है, जो देश-विदेश में आस्था का केंद्र बन चुका है।उन्होंने बताया कि वे पिछले 12 वर्षों से सांई लालदास जी से जुड़े हैं और हर वर्ष चालीहा महोत्सव का बेसब्री से इंतजार करते हैं। डॉक्टर हनुमान मंदिर की महिमा का वर्णन पंडित पवन शास्त्री ने दंदोरवा धाम स्थित लगभग 500 वर्ष पुराने डॉक्टर हनुमान मंदिर की महिमा बताते हुए कहा कि वहां सच्चे मन से पूजा करने पर असाध्य रोग तक दूर हो जाते हैं। मंदिर में दी जाने वाली भभूति से अनेक भक्तों को स्वास्थ्य लाभ मिला है, इसी कारण यह मंदिर डॉक्टर हनुमान मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है। सेवा ही सच्ची भक्ति का मार्ग उन्होंने कहा कि संत तपस्या अपने लिए नहीं, बल्कि समाज, सनातन धर्म और भक्तों के कल्याण के लिए करते हैं। सच्चे मन से भगवान की आराधना और सेवा करने से जीवन के सभी कष्ट स्वत: दूर हो जाते हैं। यह देश राम, कृष्ण और संतों का देश है, जहां सबका भला ही धर्म का मूल मंत्र है। सम्मान, प्रसाद वितरण और लाइव प्रसारण कार्यक्रम के दौरान हिंदुजा परिवार द्वारा संत श्री लालदास का सम्मान किया गया। वहीं सांई द्वारा हिंदुजा परिवार को भगवान झूलेलाल का छायाचित्र भेंट कर आशीर्वाद प्रदान किया गया।कार्यक्रम के अंत में पल्लव पाठ, प्रार्थना एवं प्रसाद वितरण किया गया। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 21 दिसंबर 2025