क्षेत्रीय
21-Dec-2025
...


बिलासपुर (ईएमएस)। नगर निगम की अतिक्रमण शाखा ने शनिवार को अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में दुकानों को सील किया। यह कार्रवाई निगम अधिकारियों के निर्देश पर की गई। नगर निगम द्वारा पहले ही संबंधित निर्माणकर्ताओं को अनुमति के विपरीत निर्माण को लेकर नोटिस जारी किया गया था, लेकिन सुधार नहीं किए जाने पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। गुरूनानक चौक के आगे पेट्रोल पंप के सामने बिना अनुमति के निर्माण किए जाने के मामले में शेख गुलाम और प्राची मोटवानी की दुकानों को सील किया गया। निगम अधिकारियों ने बताया कि निर्माण कार्य स्वीकृत नक्शे और नियमों के विरुद्ध पाया गया था, जिसके चलते यह कार्रवाई आवश्यक हो गई। नगर निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि शहर में अवैध निर्माण और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह कार्रवाई जारी रहेगी। नक्शे के विपरीत दुकान पर कार्रवाई अतिक्रमण शाखा की टीम ने दूसरी कार्रवाई दयालबंद क्षेत्र में विजय पटेल द्वारा गुरुद्वारा के पास नक्शे के विपरीत दुकान का निर्माण किए जाने पर की। निरीक्षण के दौरान नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर उक्त दुकान को भी सील कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान निगम की अतिक्रमण शाखा की टीम मौके पर मौजूद रही और आवश्यक दस्तावेजों की जांच की गई। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 21 दिसंबर 2025