क्षेत्रीय
21-Dec-2025


सुकमा (ईएमएस)। जिले के युवाओं की रचनात्मकता, सांस्कृतिक विरासत और बौद्धिक क्षमता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कलेक्टर अमित कुमार के कुशल मार्गदर्शन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन रविवार को स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति केंद्र परिसर, सुकमा में किया गया। इस प्रेरणादायी कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ जनप्रतिनिधि विश्वराज चौहान ने की। महोत्सव में 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 100 युवा प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर यह सिद्ध किया कि सुकमा का युवा वर्ग प्रतिभा, परंपरा और नवाचार का सशक्त संगम है। कार्यक्रम में लोक नृत्य, लोकगीत, कहानी लेखन, कविता लेखन, वाद-विवाद, चित्रकला, पारंपरिक वेशभूषा एवं नवाचार जैसी विविध विधाओं का आयोजन किया गया। प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति से निर्णायकों और उपस्थित जनसमूह को प्रभावित किया। प्रशासन द्वारा पारदर्शी एवं प्रेरक व्यवस्था के अंतर्गत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त सभी विजेताओं को मेडल एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। लोकनृत्य में लीलेंद्र मांडवी, दीपक नाग, भीमा वेट्टी, यशोदा नाग, स्मिता नाग, करतम रंगी, रवीना नाग, मड़कम विजेता, दिलीप सोढ़ी, अजय कुमार एवं राकेश कुमार ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। लोकगीत में बसंती माड़वी, मानकी कश्यप, सरिता मडियम, कट्टम सुशीला, दीविका बघेल एवं राहुल नाग विजेता रहे। पारंपरिक वेशभूषा में धनीराम बघेल, चित्रकला में राहुल पदामी, कहानी लेखन में गामिनी साहू, वाद-विवाद में सुशील मरकाम, कविता लेखन में भुवनेश्वर टंडन तथा नवाचार विधा में सेमल श्रुति एवं सेमल साइकिरन ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी विरूपाक्ष पौराणिक तथा अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे। ज्ञात हो कि प्रथम स्थान प्राप्त सभी प्रतिभागी आगामी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव, जो 22 से 24 दिसंबर 2025 तक बिलासपुर में आयोजित होगा, में सुकमा जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह आयोजन न केवल युवाओं के लिए अवसरों का द्वार खोलता है, बल्कि जिले की सांस्कृतिक समृद्धि और प्रशासनिक प्रतिबद्धता का सशक्त उदाहरण भी प्रस्तुत करता है। सत्यप्रकाश/चंद्राकर/21 दिसंबर 2025