- चरक नेचुरोपैथी एवं रिसर्च सेंटर भारत भारती में आयुष विभाग ने लगाया शिविर बैतूल (ईएमएस)। चरक नेचुरोपैथी एवं रिसर्च सेंटर भारत भारती जामठी बैतूल में आयुष विभाग द्वारा एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन गुरुवार 18 दिसंबर को किया गया। शिविर प्रात: 9 बजे प्रारंभ हुआ, जिसका शुभारंभ भगवान धन्वंतरिचरक नेचुरोपैथी एवं रिसर्च सेंटर भारत भारती जामठी बैतूल में आयुष विभाग एवं माता सरस्वती के पूजन के साथ किया गया। शिविर के लिए डॉ युवराज सूर्यवंशी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। आयुष विभाग की ओर से आयोजित इस शिविर में डॉक्टर प्रीति पाटनकर होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर प्रफुल्ल सोनी, डॉक्टर मिनाक्षी चौरासे सहित कुल 12 कर्मचारियों ने अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन किया। शिविर में आयुर्वेद के 73 एवं होम्योपैथी के 78 लाभार्थियों सहित कुल 151 लोगों का उपचार कर नि:शुल्क आयुष औषधियों का वितरण किया गया। शिविर में संधिवात, जोड़ों में दर्द, ज्वर, श्वास, कास, प्रतिश्याय, उदर रोग एवं नेत्र रोग जैसे विभिन्न रोगों के लिए नि:शुल्क औषधियां दी गईं। साथ ही योग शिक्षक पारुल पालीवाल एवं योग सहायक भूपेंद्र सिंह देवडे द्वारा रोग के अनुसार आवश्यक योग सिखाए गए और सरल योग क्रियाओं का अभ्यास भी कराया गया। औषधीय उपचार और योगाभ्यास के समन्वय के साथ यह आयुष शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। ईएमएस / 21 दिसम्बर 2025