- पुलिस ने मारी रेड, 9 तलवार, हथियार बनाने का माल जप्त - 64 साल का वृद्ध है मुख्य आरोपी, खरीदने वालो की जानकारी जुटा रही पुलिस भोपाल(ईएमएस)। राजधनी की थाना निशातपुरा पुलिस ने अवैध हथियार बनाने के कारखाने पर रेड मारते हुए यहॉ से 9 अवैध तलवार सहित हथियार बनाने का माल जप्त किया है। थाना प्रभारी निशातपुरा मनोज पटवा से मिली जानकारी के अनुसार इलाके की हाऊसिंग बोर्ड बीट के पुलिस कर्मियो को बीते दिन मुखबिर से सूचना मिली की देवकी नगर में रहने वाले गोपाल विश्वकर्मा ने अपने घर के तलघर में अवैध रूप से हथियार बनाने का कारखाना बना रखा है, उसने बेचने के लिये कई जानलेवा हथियार भी तैयार कर रखे है। खबर मिलते ही टीम ने योजना तैयार कर संदेही के मकान पर छापा मारा और तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस टीम आरोपी गोपाल विश्वकर्मा के घर के नीचे बने तलघर में पहुचीं। तलघर में पहुंचकर पुलिस टीम यह देखकर हैरान रह गई की 64 साल के आरोपी वृद्ध ने यहॉ अवैध हथियार बनाने का कारखाना तैयार कर रखा है। पुलिस ने यहॉ से 9 तलवारो सहित अवैध हथियार बनाने के लिये इस्तेमाल की जाने वाली ग्राईडर मशीन,छेनी,हथौडी,लोहे की पत्तीयाँ बरामद की है। अधिकारियो का कहना है, कि तलवारो सहित बरामद मिले सामान को जप्त कर आरोपी गोपाल बाबू विश्वकर्मा पिता नदराम विश्वकर्मा (64) निवासी, देवकी नगर फाटक के पास बैरसिया रोड के खिलाफ आयुध अधिनियम का मामला कायम कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम आरोपी से आगे की पूछताछ में यह जानकारी जुटा रही है, वह अवैध रुप से हथियार तैयार कर किसे सप्लाई करता था, और उसके साथ कौन-कौन लोग शामिल है। जुनेद / 21 दिसंबर