भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल में 19 दिसंबर से शुरू हुए आईएएस सर्विस मीट के तीसरे और अंतिम दिन अफसर और उनके परिवार के सदस्यो ने 18 किमी साइकिलिंग कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। साइकिलिंग की शुरुआत राजधानी के अरेरा क्लब से हुई जो सीएम हाउस, वन विहार नेशनल पार्क और सैर सपाटा होते हुए वापस अरेरा क्लब पहुंची। सबसे कम उम्र की प्रतिभागी 11 वर्षीय अरण्य चौहान रहीं, जिनकी भागीदारी ने आयोजन को खास बना दिया। प्रतियोगिता में पारीकी पांडला अक्षर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 38 मिनट में रेस पूरी कर पहला स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर शिवराज सिंह वर्मा (एडिशनल कमिश्नर भोपाल) और अभय सिंह संयुक्त रूप से रहे, जिन्होंने 45 मिनट में रेस पूरी की। वहीं तीसरा स्थान ईशान सुमन सिंह को मिला, जिन्होंने 47 मिनट में रेस पूरी की। इसके बाद दिन भर अरेरा क्लब में खेल कूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई वहीं शाम को अवॉर्ड सेरेमनी में अलग-अलग हाउस में जीतने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार दिये गये। इसके पहले सर्विस मीट के पहले दिन आईएएस अधिकारियों और उनके परिजनों ने गीत संगीत और डांस के जरिये अपनी कला का प्रदर्शन किया था। वहीं दूसरे दिन बोट क्लब में हुई रेस के दौरान आईएएस अफसरों ने चप्पू चलाकर बड़े तालाब में मौज-मस्ती की। इसके अलावा पहले और दूसरे दिन लगातार खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। मुख्य सचिव अनुराग जैन भी इसमें शामिल होकर क्रिकेटर के रुप में एक अलग अंदाज में नजर आये थे। तीन दिवसीय मीट के समापन के दिन कई प्रतियोगिताओं में मोस्ट क्रिएटिव, बेस्ट प्रेजेंटेशन, बेस्ट एंटरटेनमेंट वैल्यू, बेस्ट कोऑर्डिनेशन के अवार्ड दिये जाने साथ ही अफसरों के परिजनों भी सम्मानित हुए। जुनेद / 21 दिसंबर