क्षेत्रीय
21-Dec-2025


सांसद खेल महोत्सव का पोला ग्राउंड में होगा समापन छिंदवाड़ा (ईएमएस)।जिले में आयोजित सांसद खेल महोत्सव का समापन सोमवार को किया जाना है। महोत्सव समापन अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हो रहे है। पोला ग्राउंड में आयोजित सांसद खेल महोत्सव के समापन अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग और सांसद बंटी विवेक साहू के द्वारा हजारों खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों की मौजूदगी में विभिन्न स्पर्धाओं में विजयी हुए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों और टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा। सांसद खेल महोत्सव में जिल के 3 लाख 50 हजार खिलाड़ियों ने 39 विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। जिले के खिलाड़ियों के लिए यह दूसरा अवसर था कि उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है। पिछले वर्ष भी सांसद बंटी विवेक साहू के मार्गदर्शन में दोनों जिलों में सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया था। जिसमें भी दोनों जिलों के हजारों खिलाड़ियों ने भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था। ईएमएस/मोहने/ 21 दिसंबर 2025