लिंगा मंडल के ग्राम सारंगबिहरी में सम्पन्न हुआ 96वां नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर सांसद कार्यालय छिंदवाड़ा (ईएमएस)।नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों में पहुंचने वाले हर मरीज का बेहतर से बेहतर उपचार मिलेगा। गंभीर मरीजों को छिन्दवाड़ा सहित महानगरों में भेजकर उनका उचित उपचार किया जायेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के माध्यम से आयुष्मान योजना के तहत करोडों देशवासियों का नि:शुल्क ईलाज किया जा रहा है। यह बात पुर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड ने लिंगा मंडल के ग्राम सारंगबिहरी में एकीकृत शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल मैदान में सम्पन्न हुए 96वां नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के दौरान कही। शिविर के शुभारंभ अवसर पर पुर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड ने कहा कि गरीबों के लिए स्वास्थ्य शिविर वरदान साबित हो रहे है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज ही सशक्त राष्ट्र की नींव है। शिविर के दौरान कुल 303 लोगों ने अपना पंजीयन कराया, जिसमें 141 महिलाओं व बालिकाओं और 162 पुरूषों व युवाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क दवाओं का वितरण किया गया। ईएमएस/मोहने/ 21 दिसंबर 2025