क्षेत्रीय
21-Dec-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)।कलार समाज की महत्वपूर्ण सामाजिक बैठक रविवार को षृष्टी माता मंदिर में आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ भगवान सहस्रबाहु अर्जुन की आरती एवं पूजन-अर्चना के साथ किया गया। बैठक में पधारे सभी समाजजनों का तिलक लगाकर आत्मीय स्वागत किया गया। बैठक का एजेंडा सचिव नंदन सूर्यवंशी द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिस पर समाज के वरिष्ठजनों, युवाओं एवं मातृशक्तियों ने अपने-अपने विचार, सुझाव एवं सामाजिक दृष्टिकोण साझा किए। बैठक में हाल ही में समाज के एक जरूरतमंद परिवार को दी गई आर्थिक सहायता का उल्लेख करते हुए, इस पुनीत कार्य को सफल बनाने वाले सभी सामाजिक बंधुओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं। साथ ही समाज में सहायता राशि कोष निर्माण पर विस्तार से चर्चा हुई। समाज के क्तक्र कोड के माध्यम से जन्मदिन, पुण्यतिथि एवं अन्य शुभ अवसरों पर स्वप्रेरणा से योगदान देने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सर्वसम्मति से समर्थन मिला। बैठक ने समाज में एकता, सहयोग, सेवा भावना और भविष्य निर्माण के संकल्प को और अधिक सुदृढ़ किया। ईएमएस/मोहने/ 21 दिसंबर 2025