क्षेत्रीय
21-Dec-2025


पांढुर्ना के तीन शेर चौक पर होगा आंदोलन, प्रशासन को सौंपेंगे ज्ञापन छिंदवाड़ा (ईएमएस)।मप्र और केन्द्र की भाजपा सरकार की वादाखिलाफी और किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ सोमवार को पांढुर्ना में नकुलनाथ विशाल किसान आंदोलन का आगाज़ करेंगे। किसानों की समस्याओं और उनकी मांगों के लिए सतत रूप से संघर्ष कर रहे कमलनाथ एवं नकुलनाथ सरकार तक किसानों की मांगों को पहुंचाएंगे। पांढुर्ना के तीन शेर चौक पर आयोजित विशाल किसान आंदोलन दोपहर 12 बजे प्रारंभ होगा। आयोजित आंदोलन में नकुलनाथ के साथ एआइसीसी के सचिव चंदन यादव भी सम्मिलित होकर किसान भाइयों की समर्थन मूल्य, बिजली की अघोषित कटौती, बिजली के बढ़े हुए बिल, कपास को उचित दाम सहित अन्य विभिन्न समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हुए उनके तत्काल निराकरण की मांग केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार से करेंगे। आयोजित आंदोलन के उपरांत समस्त किसान भाई, कांग्रेसजन व आमजन एकजुट होकर तीन शेर चौक से होते हुए पांढुर्ना कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे। ईएमएस/मोहने/ 21 दिसंबर 2025