क्षेत्रीय
21-Dec-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। संत गाडगे सेवा समिति (सेवा भारती) द्वारा संचालित संस्कार केंद्र के बच्चों को ठंड से बचने हेतु स्वेटर का वितरण किया गया। संत गाडगे सेवा समिति के सचिव प्रेमचंद बढ़गैया ने बताया कि इंदिरा कॉलोनी लालबाग में संचालित प्रकल्प संस्कार केंद्र जहां पर कि 40 से अधिक बच्चों को उच्च संस्कार एवं स्वास्थ्य पर शिक्षा दी जाती हैं। इन बच्चों के लिए हमने शॉपिंग ज़ोन के डायरेक्टर डॉ कृष्ण हरजानी से स्वेटर देने का प्रस्ताव रखा जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर संस्कार केंद्र के बच्चों को आमंत्रित कर उन्हें नि:शुल्क स्वेटर प्रदान किए तथा उनको स्वल्पाहार भी कराया जिससे सभी बच्चे एवं उनके परिजन प्रसन्न हुए। ईएमएस/मोहने/ 21 दिसंबर 2025