0 सीएमएचओ डॉ. शुभा गरेवाल ने बच्चों को पिलाई पोलियो खुराक बिलासपुर (ईएमएस)। जिले में रविवार को पल्स पोलियो अभियान का महापौर पूजा विधानी, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. शुभा गरेवाल ने बच्चों को दो बूंद दवा पिलाकर शुरुआत की। इसके साथ ही विभिन्न पोलियो बूथ एवं केंद्रों का निरीक्षण कर 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को पोलियो की दो बूंद खुराक पिलाई। सीएमएचओ डॉ. शुभा गरेवाल ने जानकारी दी कि जिले में पल्स पोलियो अभियान के तहत कुल 2 लाख 78 हजार 149 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। इसके लिए जिलेभर में 1520 पोलियो बूथ बनाए गए हैं, जो जिला चिकित्सालय, सिम्स, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में संचालित किए जा रहे हैं। अभियान के पहले दिन बूथों पर बच्चों को दवा पिलाई गई, जबकि 22 एवं 23 दिसम्बर को मॉप-अप दिवस के रूप में घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी। बच्चों को सुरक्षित रखने दो बूंद दवा जरूरी महापौर पूजा विधानी ने कहा कि पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए यह अभियान बेहद जरूरी है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने शून्य से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो बूथ पर लाकर दवा अवश्य पिलाएं, ताकि जिले का कोई भी बच्चा इस अभियान से वंचित न रहे। बच्चों के स्वास्थ्य का खयाल रखना हमारा कर्तव्य है। शहर-ग्रामीण क्षेत्र के साथ घुमंतू बच्चों को भी दवा बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने भी स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जनसहयोग से ही इस तरह के जनस्वास्थ्य अभियानों को सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, निर्माण स्थल, ईंट-कोयला भट्टों, घुमंतू परिवारों और मलिन बस्तियों जैसे हाई रिस्क क्षेत्रों के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है। इसके अलावा मेला, हाट बाजार और दुर्गम क्षेत्रों में मोबाइल टीमों को भी तैनात किया गया है। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 22 दिसंबर 2025