क्षेत्रीय
22-Dec-2025
...


- कलेक्टर ने महाराजपुर में बालक छात्रावास का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश सागर/महाराजपुर (ईएमएस)। कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने शासकीय जनजातीय सीनियर बालक छात्रावास, महाराजपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्रावास की समस्त व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया और छात्रों से रू-ब-रू होकर उनकी समस्याएं सुनीं। निरीक्षण के समय कलेक्टर ने छात्रावास परिसर में साफ-सफाई, भोजन की गुणवत्ता, पेयजल व्यवस्था, बिजली-प्रकाश, शौचालय आदि की स्थिति का जायजा लिया। छात्र-छात्राओं से बातचीत कर उन्होंने उनके रहन-सहन, पढ़ाई और अन्य सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। बच्चों द्वारा बताई गई छोटी-मोटी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। छात्रावास की रंगाई पुताई के साथ साथ साफ-सफाई एवं छात्रावास परिसर में कीट रोधी एवं मच्छररोधी दवा के छिड़काव करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री विवेक केवी, देवरी एसडीएम श्री मुनव्वर खान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने छात्रावास की गुणवत्ता में सुधार के लिए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि छात्रावास में बच्चों को गुणवत्तायुक्त एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाए, प्रत्येक सप्ताह कम से कम एक बार छात्रावास में आकर बच्चों के साथ बैठकर भोजन करें तथा स्वयं भोजन की गुणवत्ता की जांच करें। उन्होंने छात्रावास प्रबंधन एवं संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि छात्रावास में निर्धारित मेन्यु के अनुसार ही भोजन एवं नाश्ता उपलब्ध कराया जाए। इस दौरान उन्होंने छात्रावास के रसोई घर का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने कहा कि छात्रावास में पौष्टिक खाना उपलब्ध हो इसके लिए किचन गार्डन तैयार कराएं जिसमें पालक, लौकी, मुनगा, धनिया, गिल्की सहित अन्य पौष्टिक सब्जियों का उत्पादन करें और इसी का उपयोग कर पौष्टिक भोजन तैयार कराएं। उन्होंने कहा कि रंगीन रोटी भी उपलब्ध कराएं जिसमेें चुकंदर, पालक का उपयोग हो। निखिल सोधिया/ईएमएस/22/12/2025