क्षेत्रीय
22-Dec-2025
...


गुना (ईएमएस)| शहर के पॉश इलाकों के बाद अब प्रधानमंत्री आवास कॉलोनियां भी अपराधियों के निशाने पर हैं। बीती रात कैंट थाना क्षेत्र के जगनपुर चक स्थित पीएम आवास कॉलोनी में अज्ञात बदमाशों ने सरेआम फायरिंग कर सनसनी फैला दी। एक के बाद एक हुए हवाई फायर की आवाज से पूरी कॉलोनी में दहशत पसर गई। घटना के बाद से रहवासी खौफ के साये में हैं और प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। सोमवार दोपहर को लामबंद रहवासियों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर इस वाकये की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की। अलाव ताप रहे थे लोग, तभी गूँजी गोलियां जानकारी के अनुसार, रविवार रात करीब 10 बजे जब कड़ाके की ठंड के कारण कुछ लोग घरों के बाहर अलाव ताप रहे थे, तभी अचानक बाइक सवार नकाबपोश बदमाश वहां पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बदमाशों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से एक के बाद एक तीन राउंड हवाई फायरिंग की। गोलियों की आवाज सुनते ही लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों की ओर भागे। वारदात को अंजाम देकर बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर रफूचक्कर हो गए। सीसीटीवी में कैद हुई दहशतगर्दी सूचना मिलते ही कैंट थाना पुलिस सक्रिय हुई और 15 मिनट के भीतर मौके पर जा पहुंची। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें दो संदिग्ध बदमाश हथियार लहराते और हवाई फायरिंग करते साफ नजर आ रहे हैं। पुलिस अब इन फुटेज के आधार पर हुलिए का मिलान कर रही है ताकि आरोपियों की धरपकड़ की जा सके। रहवासियों का छलका दर्द, जीवन भर की कमाई लगाकर फंस गए फायरिंग की इस घटना ने कॉलोनी की सुरक्षा पोल खोलकर रख दी है। स्थानीय रहवासी गयारसीलाल वर्मा ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा, हमने जीवन भर की गाढ़ी कमाई लगाकर यहाँ घर लिया था, लेकिन अब यह नरक जैसा महसूस हो रहा है। यहाँ न तो बाउंड्रीवॉल है और न ही रोशनी के पुख्ता इंतजाम। असामाजिक तत्वों का यहाँ जमावड़ा लगा रहता है। डेढ़ साल से चोरों का आतंक झेल रहे थे और अब सरेआम गोलियां चल रही हैं। रहवासियों में पुलिस की त्वरित कार्रवाई को लेकर संतोष तो है, लेकिन वे स्थायी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही इन बदमाशों को गिरफ्तार नहीं किया गया और गश्त नहीं बढ़ाई गई, तो कोई बड़ी अप्रिय घटना घट सकती है।-सीताराम नाटानी