मोबाइल, स्पोर्टस बाइक सहित ढाई लाख का माल जप्त - लुटे गए मोबाइल मुंबई से दुबई भेजने की जॉच कर रही पुलिस भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के हबीबगंज थाना पुलिस ने दो ऐसे लुटेरो को दबोचा है, जिन्होनें एक ही रात में तीन अलग-अलग थाना इलाको में मोबाइल लूट की तीन वारदातो को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियो के पास से ढाई लाख के मोबाइल जप्त किये है। बताया गया है, की काले रंग की बिना नंबर की स्पोर्टस बाईक सवार दो लुटेरों ने आरकेएमपी के पास एक वेटरनरी डॉक्टर से मोबाइल लूट कर फरार हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक मोहित सिंह बघेल पिता भारत सिंह बघेल (26) ने अपनी शिकायत में बताया की वह मूलतः भिंड के रहने वाले हैं। वह शासकीय पशु चिकित्सालय अनूपपुर में डॉक्टर हैं। शनिवार की रात करीब साढ़े 10 बजे वह अपने साथी विशाल के साथ आरकेएमपी से पैदल बंसल-वन की तरफ जा रहे थे। तभी पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने मोहित के साथ से मोबाइल झपट लिया। बाद में पुलिस ने डॉ. बघेल की शिकायत पर लूट का मामला दर्ज कर लिया। - 100 से ज्यादा सीसीटीवी खंगालने पर मिला सुराग बदमाशो की सुरागशी के दौरान पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास सहित लुटेरो के भागने का रुट मैप तैयार कर उन रास्तो पर लगे 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। फुटेज में मिले आरोपियों के सुराग के आधार पर टीम ने आरोपियो अली हसन पिता हैदर अली उर्फ हाफिज (19) और मो. अली पिता सरताज अली (19) दोनो निवासी अमन कालोनी करोंद थाना निशातपुरा को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में बदमाशो ने खुलासा किया की बीती 20 दिसंबर की रात को उन्होनें बिना नंबर की बाइक से टीटी नगर थाना इलाके में लिंक रोड नंबर 1 से एक व्यक्ति का मोबाइल छीना। इसके बाद गोविंदपुरा थाना इलाके में पहुंचकर आईएसबीटी के सामने से दूसरे व्यक्ति से मोबाइल झपटा। दो वारदातो के बाद लुटेरे बाइक से रानी कमलापति के सामने पहुचें और यहॉ फरियादी वेटनरी डॉक्टर मोहित सिंह बघेल से मोबाइल छीन लिया। पुलिस ने वारदात में प्रयोग की गई बाइक सहित लूटे गये मोबाइल फोन जप्त किये है। पुलिस आरोपियों से आगे की पूछताछ करने के साथ ही उनकी आपराधिक कुंडली भी खंगाल रही है। पुलिस सूत्रो के मुताबिक ईरानी डेरा में रहने वाले दोनों लुटेरो से पूछताछ में यह भी सामने आया है कि वह महंगे मोबाइल लूटकर मुंबई भेजते हैं, जहां से उन्हें दुबई भेजा जाता है। पुलिस उनके नेटवर्क की जांच कर रही है। जुनेद / 22 दिसंबर