क्षेत्रीय
22-Dec-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) साइबर ठगोरो ने एक हैरतअंगेज कारनामे को अंजाम देते एक व्यक्ति के बैंक खाते से एक लाख रुपए के आनलाइन ट्रांजेक्शन कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। मामले में हैरान करने वाली बात यह है कि ठगाए व्यक्ति ने न तो कभी नेट बैंकिंग का उपयोग किया और न ही कोई एप डाउनलोड किया। इन साइबर ठगोरो ने उसके खाते से एक दो नहीं बल्कि सात बार आनलाइन ट्रांजेक्शन किया था। मामला लसूडिया थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार फरियादी योगेंद्र पिता भंवर सिंह जादौन उम्र तिरेपन साल निवासी संतनगर स्कीम नंबर 114 पार्ट-1 ने अपनी शिकायत में बताया कि मेरा बैंक आफ बडौदा विजय नगर शाखा में बचत खाता है। मैंने कभी-भी किसी भी बैंक से नेट बैंकिंग की सुविधा नहीं ली है और न ही मैंने कभी ऑनलाइन ट्रांसफर करने से संबंधित किसी भी मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग किया। इसके बाद भी मेरे बचत खाते से दिनांक 30 अगस्त से 2025 से 3 सितंबर 2025 के बीच कुल 7 बार ऑनलाइन ट्रांजेक्शन हो गए हैं। ये ट्रांजेक्शन मैने नहीं किए किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरे बैंक खाते से करीब एक लाख रुपए मेरी बिना सहमति के ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए और मेरे साथ धोखाधड़ी कर दी है। मामले में पुलिस ने पहले आवेदन दिया था जिसकी जांच के बाद अब अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर सायबर टीम की मदद से आरोपी की तलाश कर रही है। आनन्द पुरोहित/ 22 दिसंबर 2025