क्षेत्रीय
22-Dec-2025
...


- सभी स्कूल स्थापना दिवस भी मनाएं, - उच्च पद पर जाने पूर्व छात्रों को आमंत्रित कर उनके सुझाव लें, - कलेक्टर ने किया महाराजपुर कृषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण सागर/महाराजपुर(ईएमएस)। कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. ने आज महाराजपुर कृषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्षाओं का भ्रमण किया, छात्र-छात्राओं के साथ खुलकर बातचीत की। शिक्षकों एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री विवेक केवी, देवरी एसडीएम श्री मुनव्वर खान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. विद्यालय की कक्षा में पहुंचे। बच्चों से चर्चा करते हुए उन्होंने प्रेरणादायी संदेश दिया कि ‘‘हारना बुरी बात नहीं है, लेकिन लक्ष्य छोटा रखना अच्छी बात नहीं है।’’ उन्होंने विद्यार्थियों को बड़े लक्ष्य रखने और उन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए पूरी मेहनत करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यदि छात्र कड़ी मेहनत और लगन से लगातार अध्ययन करेंगे, तो वे न केवल बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं, बल्कि पूरे मध्यप्रदेश में टॉप रैंक हासिल कर सकते हैं। इस दौरान बच्चों में उत्साह और आत्मविश्वास देखने को मिला। कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. ने महाराजपुर कृषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता एवं स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर विद्यालय के प्राचार्य से विद्यालय के के संबंध में विस्तृत जनकारी ली। उन्होंने विद्यालय में पदस्थ शिक्षकों की संख्या एवं उनके नाम, नामांकित बच्चों की कुल संख्या तथा विभिन्न कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की जानकारी प्राप्त की। साथ ही, विद्यालय में शिक्षक पदों की रिक्त स्थिति एवं भरे गए पदों की भी जनकारी ली। कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. ने महाराजपुर स्थित कृषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान कक्षाओं में पहुंचकर बच्चों से सीधे संवाद किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं की पढ़ाई के संबंध में विस्तार से चर्चा की तथा विभिन्न विषयों पर सवाल पूछे। कलेक्टर ने बच्चों से कृषि से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों जैसे प्राकृतिक खेती के लाभ, दुग्ध उत्पादन में वृद्धि के उपाय तथा आधुनिक कृषि तकनीकों पर चर्चा की। उन्होंने बच्चों को नस्ल सुधार, जैविक उत्पाद एवं उत्पादों की मार्केटिंग के महत्व को भी समझाया। उन्होंने बच्चों को प्राकृतिक खेती अपनाने के फायदे, रासायनिक उर्वरकों के दुष्प्रभाव तथा दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए पशुपालन की बेहतर प्रथाओं के बारे में समझाया। बच्चों ने इन विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए तथा कलेक्टर के सवालों के सटीक जवाब दिए। बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कलेक्टर ने कहा कि आपकी तैयारी ठीक है आगे भी इसी उत्साह के साथ पढ़ाई करते रहो। कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. ने बच्चों से उनकी पढ़ाई एवं भविष्य की योजनाओं पर खुलकर चर्चा की। इस दौरान कलेक्टर ने बच्चों से पूछा कि बारहवीं कक्षा के बाद आप किस क्षेत्र में जाना पसंद करोगे? बच्चों ने उत्साह के साथ अपने जवाब दिए। कुछ बच्चों ने कृषि, इंजीनियरिंग, चिकित्सा तथा सरकारी नौकरी की तैयारी करने की इच्छा जताई, जबकि कुछ ने कृषि आधारित उद्यमिता एवं पशुपालन जैसे क्षेत्रों में रुचि दिखाई। कलेक्टर ने उनके जवाबों की सराहना की तथा उन्हें अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि जिसे जो भी क्षेत्र में जाना हो उसकी तैयारी आज से ही प्रारंभ करें। उन्होंने विद्यालय के प्रचार्य एवं शिक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों को नीट, जेईई जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं के पाठ्यक्रम वितरित करें साथ ही बड़े आकार में छपवाकर विद्यालय में चस्पा करें। उन्होंने एसडीएम को निर्देशित किया कि विद्यालय का समय समय पर निरीक्षण करें एवं संपर्क बनाए रखें। इस दौरान कलेक्टर ने विद्यालय प्रबंधन एवं प्राचार्य को स्पष्ट निर्देश दिए कि बच्चों को नजदीकी मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का शैक्षणिक भ्रमण करवाया जाए। उन्होंने कहा कि इससे छात्रों को मिट्टी की उर्वरता जांचने की व्यावहारिक जानकारी मिलेगी तथा वे प्राकृतिक खेती के महत्व को बेहतर ढंग से समझ सकेंगे। उन्होंने कहा कि कृषि विद्यालयों में बच्चों को केवल किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि व्यावहारिक एवं आधुनिक कृषि तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाए ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। कलेक्टर ने कहा कि विद्यालय के पूर्व छात्र जो उच्च पद पर पहुंचे हों ऐसे पूर्व छात्रों को आमंत्रित कर उनके सुझाव लें तथा बच्चों को उनका मार्गदर्शन दिलाएं। उन्होंने कहा कि सभी स्कूल स्थापना दिवस भी मनाएं। कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने विद्यालय परिसर एवं कक्षाओं में साफ-सफाई की स्थिति पर असंतोष जताते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने प्राचार्य एवं स्टाफ को तत्काल प्रभाव से पूर्ण साफ-सफाई सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि विद्यालय में स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाए, क्योंकि यह बच्चों के स्वास्थ्य एवं पढ़ाई के माहौल पर सीधा असर डालता है। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले के सभी विद्यालयों में शिक्षण कार्य सुचारू रूप से चलें तथा बच्चों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हों, इसके लिए नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी। कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. ने विद्यालय परिसर का बारीकी से अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने विद्यालय में जमा अनुपयोगी एवं कबाड़ सामग्री पर ध्यान देते हुए प्रबंधन को सख्त निर्देश दिए कि सभी अनुपयोगी वस्तुओं का शीघ्र निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसी सामग्री को या तो ठीक करके उपयोग में लाया जाए अथवा विद्यालय परिसर से पूरी तरह हटाया जाए, ताकि परिसर स्वच्छ एवं व्यवस्थित रहे। कलेक्टर ने विद्यालय में पेयजल व्यवस्था की स्थिति देखी तथा इसे दुरुस्त करने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने प्राचार्य को कहा कि बच्चों के लिए स्वच्छ एवं पर्याप्त पेयजल की सुविधा हर हाल में सुनिश्चित की जाए, पानी की टंकी एवं फिल्टर की नियमित जांच व रखरखाव किया जाए। निखिल सोधिया/ईएमएस/22/12/2025