क्षेत्रीय
22-Dec-2025
...


- कॉलेज छात्र है पकड़े गये आरोपी, पार्टी में जाने का कहकर जुनियर से ली थी कार - ज्वैलरी शॉप, नामी शो-रुम या ट्रायडेंट कंपनी के मैनेजर को लूटने की थी प्लानिंग भोपाल(ईएमएस)। शहर की गोविंदपुरा थाना पुलिस ने इलाके के एसबीआई बैंक के एटीएम उखाडकर ले जाने की नाकाम कोशिश करने वाले तीन आरोपियों में से दो को गिरफतार कर लिया है। आरोपियो ने मशीन को उखाड़ तो लिया लेकिन वजनी होने के कारण ले नहीं जा सके। - चेहरे पर नकाब बांधकर उखाड़ी थी एटीएम पुलिस के अनुसार 12-13 दिसंबर की रात करीब 3 बजे नाईट पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि बरखेड़ा पठानी में एसबीआई के एटीएम में तोड़फोड़ हुई है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल की शुरुआती जांच में सामने आया कि अज्ञात बदमाशों ने एटीएम को पूरी तरह से तोड़ दिया है। एटीएम का आधा हिस्सा टूटा हुआ था, लेकिन कैश बॉक्स सुरक्षित था। सुबह होने पर पुलिस ने बैंक प्रबंधन से संपर्क किया। बैंक प्रबंधन ने एटीएम का रखरखाव करने वाली जीडी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को जानकारी दी। टेक्नीशियन मौके पर पहुंचे और चेक करने के बाद थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। एटीएम के सीसीटीवी फुटेज में तीन नकाबपोश बदमाश एटीएम के भीतर दाखिल होते नजर आए। बदमाशों ने लोहे के औजारों से एटीएम मशीन का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह तोड़ दिया था। लेकिन बदमाश एटीएम के कैश बॉक्स तक नहीं पहुंच सके। वही फुटेज में बाहर की ओर एक सफेद रंग की कार भी खड़ी नज़र आई है। इसके बाद आरोपियों ने एटीएम उठाकर कार तक ले जाने का प्रयास किया लेकिन तीनों नकाबपोश बदमाश वजन अधिक होने के कारण टूटा हुए एटीएम उठाकर नहीं ले जा सके। मामले में पुलिस ने जीडी प्राइवेट लिमिटेड के टेक्नीशियन किशोर सिंह की शिकायत पर अज्ञात आरोपियो के खिलाफ चोरी के प्रयास और तोड़फोड़ की धाराओं में मामला दर्ज कर फुटेज के आधार पर उनकी पहचान जुटाने के प्रयास शुरु कर दिये। - 800 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगालने पर मिला सुराग पुलिस टीमों ने घटनास्थल के आसपास लगे 800 से ज्यादा केमरों के फुटेज खंगाले। जिसमें एक सफेद रंग की टाटा नेक्सॉन कार और तीन नकाबपोश सदेहियो को राडार पर लिया गया। आखिरकार घटना में इस्तेमाल की गई कार के नंबर के आधार पर उसके मालिक से पूछताछ की गई। उसने बताया की उसकी कार उसके कॉलेज में पढ़ने वाले सीनियर अभिषेक त्रिपाठी, आदर्श पटेल और अभिषेक का दोस्त मनीष कुशवाह पार्टी में जाने का कहकर मांगकर ले गये थे। इस सुराग के आधार पर पुलिस ने अलग अलग ठिकानो पर घेराबंदी करते हुए आरोपी अभिषेक त्रिपाठी पिता संजय कुमार त्रिपाठी (23) स्थाई निवासी, नई बस्ती जेल रोड सतना हाल पता साकेत नगर गोविंदपुरा भोपाल और मनीष कुशवाह पिता संतोष कुशवाह (19) निवासी, एलआईजी 15, गौरीशकर परिसर थाना कटारा हिल्स को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनो ने बताया की उन्होनें अपने तीसरे साथी आदर्श पटेल उर्फ आदि पिता जगदीश पटेल (23) निवासी, सिटी छिंदवाड़ा के साथ मिलकर एटीएम उखाड़कर ले जाने का प्रयास किया था। पुलिस ने बताया की गिरफतार आरोपी अभिषेक त्रिपाठी के खिलाफ थाना कटारा हिल्स में दो अपराधिक प्रकरण दर्ज है। वहीं आगे की पूछताछ में दोनो आरोपियो ने खुलासा की की उन्होनें किसी ज्वेलरी शॉप या किसी प्रतिष्ठित स्थान या शादी समारोह में लूट करने और बुदनी जिला सीहोर के ट्रायडेंट कंपनी के मैनेजर को लूटने की योजना बनाई थी। आरोपियो के पास से पुलिस ने सफेद रंग की कार, दो सब्बल, कटिंग ब्लेड, प्लास, पेंचकस जप्त किया है। पुलिस आरोपियो से आगे की पूछताछ करने के साथ ही फरार आरोपी आदर्श पटेल की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। जुनेद / 22 दिसंबर