क्षेत्रीय
22-Dec-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। थाना जीआरपी रानी कमलापति को ने नाराज होकर घर से भागे तीन नाबालिग किशोरो को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द करने की सराहनीय कार्यवाही की है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पहले 20 दिसंबर को थाना जीआरपी रानीकमलापति के पुलिसकर्मी सउनि अनंतराम कुशवाहा, राजेन्द्र बहादुर सिंह, प्रआर कमलसिंह, संदीप मीणा, राजपाल जाटव ओव्हर ब्रिज के ऊपर चैकिंग कर रहे थे। इसी बीच पुलिस टीम की नजर तीन नाबालिक किशोरो पर पड़ी जो काफी सहमे हुए नजर आ रहे थे। पूछताछ करने पर उन्होनें अपना-अपना नाम आर्यन कुमार प्रजापति (5), अंकित कुमार प्रजापति (7) और आयुष कुमार प्रजापति (11) निवासी सतलापुर मंडीदीप के रुप में बताई। उन्हें विश्वास में लेकर आगे की बातचीत करने पर तीनो ने बताया की उनके परिवार वालो ने पढ़ाई को लेकर उन्हें जमकर डांट दिया था, जिससे गुस्सा होकर वह घर से भाग कर छपरा में रहने वाले मामा के घर जाने के लिए ट्रेन का इंतेजाकर कर रहे है। इसके बाद तीनो नाबलिगो को बाल कल्याण कक्ष थाना जीआरपी रानी कमलापति में लाया गया। नाबालिगो के दस्तयाब होने की सूचना पुलिस थाना सतलापुर मंडीद्वीप को दी गई। इसके बाद बालको के परिजन अतुल कुमार पिता लल्लू कुमार (23) निवासी वार्ड नं. 14 एचआईजी 126 सतलापुर चौराहा मंडीद्वीप ने थाने आकर बताया की आर्यन प्रजापति उनका बेटा है, और अंकित कुमार प्रजापति एवं आयुष कुमार प्रजापति उनकी साली के बेटे है, दोनो उन्हीं के पास रहते है। तस्दीक के बाद तीनो किशोरो को उनके परिवार वालो के सुपुर्द कर दिया गया। जुनेद / 22 दिसंबर