- औरंगाबाद का रहने वाला था मृतक, सालो पहले छोड़ दिया था घर भोपाल(ईएमएस)। गोविंदपुरा थाना इलाके में स्थित आईएसबीटी के सामने लगे पेड़ पर सोमवार सुबह एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई। थाना पुलिस के अनुसार सुबह के समय सूचना मिली थी, कि पेड़ पर बने फंदे पर एक युवक का शव लटका हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर जॉच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पड़ताल के दौरान उसके पास मिले मोबाइल के आधार पर पुलिस ने परिजनों से सपंर्क कर हादसे की सूचना दी है। जॉच टीम के मुताबिक शुरुआती जॉच में परिवार वालो से संपर्क करने पर मृतक की पहचान गजानंद के रूप में हुई जो औरंगाबाद का रहने वाला है। बताया गया है की सालों पहले उसने अपना घर छोड़ दिया था, और धार्मिक कार्यो से जुड़ गया था। परिजनों के भोपाल आने पर उनकी मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। साथ ही परिजनो के बयान दर्ज किये जायेगें। फिलहाल खुदकुशी के कारणो का खुलासा नहीं हो सका है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। जुनेद / 22 दिसंबर