- कलेक्टर ने महाराजपुर ग्राम पंचायत में लगाई जन चौपाल - ग्रामवासियों, किसानों की समस्याओं को सुना, आवश्यक निर्देश दिए सागर/महाराजपुर (ईएमएस)। कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने महाराजपुर दौरे के दौरान महाराजपुर ग्राम पंचायत में जन चौपाल लगाकर ग्रामवासियों एवं किसानों की समस्याओं को सुना एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री विवेक केवी, देवरी एसडीएम श्री मुनव्वर खान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जन चौपाल में ग्राम वासियों ने निराश्रित पशुओं की समस्या, सिंचाई के लिए बिजली की निर्बाध आपूर्ति, पेयजल की उपलब्धता तथा प्रसूति सहायता से संबंधित विषयों को उठाया। कलेक्टर ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निराश्रित पशुओं को नजदीकी गौशालाओं में स्थानांतरित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी गौशाला खाली न रहे और प्रत्येक गौशाला में पर्याप्त चारा, पानी एवं चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए निर्बाध बिजली उपलब्ध कराई जाए, जल स्रोतों की जांच, नल कनेक्शन एवं क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को सुधारे के निर्देश दिए। कलेक्टर ने किसानों से अपील की कि वे अपनी जमीन के कुल रकवे में के एक दो एकड़ अथवा अपने क्षमतानुसार रकवे पर प्राकृतिक खेती करें। उन्होंने कहा कि आधुनिक कृषि तकनीति अपनाकर किसान अपने खेती की लागत को कम कर सकते हैं एवं खेती में लगने वाले संसाधनों की भी बचत कर सकते हैं। कलेक्टर ने कहा कि नालियों की चौड़ाई कम रखी जाए, ताकि सड़कें सुरक्षित रहें और आसपास की कृषि भूमि सुरक्षित रहे। उन्होंने कहा कि नाली निर्माण में न्यूनतम आवश्यक चौड़ाई ही अपनाई जाए और अनावश्यक विस्तार से बचा जाए। कलेक्टर ने जल संरक्षण पर विशेष जोर देते हुए निर्देश दिए कि प्रत्येक घर, स्कूल, आंगनवाड़ी एवं सार्वजनिक स्थानों पर वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित किया जाए। उन्होंने कहा कि वर्षा जल संचयन से न केवल पेयजल की समस्या हल होगी, बल्कि सिंचाई के लिए भी पानी उपलब्ध होगा। उन्होंने ग्रामवासियों से भी अपील की कि वे अपने घरों में वर्षा जल संचयन की व्यवस्था करें और पर्यावरण संरक्षण में सहयोग दें। निखिल सोधिया/ईएमएस/22/12/2025