क्षेत्रीय
22-Dec-2025
...


- एमपी स्टेट साइबर पुलिस ने जारी की अहम एडवाइजरी - समय रहते पासवर्ड चैजं करें, टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन चालू करें - बचने का सबसे बेहतर तरीका अलग-अलग सेवाओं के लिए अलग पासवर्ड रखें भोपाल(ईएमएस)। मध्य प्रदेश स्टेट साइबर पुलिस ने एक अहम एडवाइजरी जारी की है। जिसमें बताया है, कि हाल ही में करीब 68 करोड़ इंटरनेट यूजर्स की ई-मेल आईडी और पासवर्ड साइबर अपराधियों के हाथ लगने का मामला सामने आया है। जारी एडवाइजरी में कहा है कि ई-मेल अकाउंट हैक हो जाए तो अपराधी इससे सोशल मीडिया अकाउंट्स, इंटरनेट बैंकिंग, डिजिटल वॉलेट और अन्य एप्स तक भी पहुंच बना सकते हैं। इससे बचने के लिए आप पासवर्ड को तुरंत रीसेट करें। स्टेट साइबर पुलिस के मुताबिक चेतावनी डेटा लीक और साइबर ठगी के खतरे को देखते हुए पहले से सतर्क करने की पहल है। समय रहते पासवर्ड बदलना, टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन चालू करना और अलग-अलग सेवाओं के लिए अलग पासवर्ड रखना सबसे प्रभावी बचाव है। स्टेट साइबर अफसरो का कहना है कि देशभर में 68 करोड़ इंटरनेट यूजर के ईमेल आईडी और पासवर्ड साइबर अपराधियों के पास होने का अनुमान है। - क्यो जारी की एडवायजरी, कैसे हो सकता है बचाव अधिकारयो का कहना है कि यह एडवाइजरी इसलिए जारी की गइ्र है, क्योंकि कई लोगों का डेटा कहीं न कहीं डार्क या डीप वेब पर लीक होता रहता है। इसी को देखते हुए सभी से अपील है, कि वे समय-समय पर अपने ईमेल आईडी और सोशल मीडिया अकाउंट के पासवर्ड जांचते रहें और उन्हें बदलते रहें। साथ ही प्रत्येक वेबसाइट या ऐप के लिए अलग-अलग पासवर्ड रखें। संदिग्ध ईमेल, एसएमएस, लिंक पर क्लिक न करें। अनजान ऐप या वेबसाइट पर लॉग इन न करें। साथ ही टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करें, मजबूत अल्फा-न्यूमेरिक पासवर्ड बनाएं और किसी भी अनजान या संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें। अगर आपका ईमेल अकाउंट्स हैक हो गए हैं तो तुरंत पासवर्ड बदल लें। एक ही पासवर्ड कई अकाउंट्स के न रखें। अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे आधार, पासपोर्ट, बैंक डिटेल सहित अन्य संवेदनशील जानकारी सुरक्षित रखें और अनजान व्यक्तियों या कंपनियों को न दें। एडवायजरी में कहा गया है कि सायबर स्लैवरी से बचने का सबसे प्रभावी तरीका है सतर्कता और जागरूकता। * किसी भी परेशानी में मदद और शिकायत के लिये यहॉ संपर्क करे इस तरह की किसी भी परेशानी या संदेह होने पर सहायता और रिपोर्टिंग के लिये राष्ट्रीय सायबर क्राइम पोर्टल सहित राष्ट्रीय सायबर हेल्पलाइन नंबर- 1930, अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन या सायबर क्राइम भोपाल हेल्पलाइन नंबर 9479990636 पर तुरंत संपर्क करें। जुनेद / 22 दिसंबर