-पॉच महीनो तक बनाया हवस का शिकार, बाद में शादी करने से किया इंकार भोपाल(ईएमएस)। एमपी नगर पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर उसके प्रेमी के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया है। दोनो की पहचान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिये हुई थी। आरोपी ने उसे शादी का झांसा दिया और मिलने के बहाने होटल ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबध बना डाले। इसके बाद करीब पांच महीने तक आरोपी उसका लगातार दैहिक शोषण करता रहा। बीते दिन जब उसने शादी करने से इंकार कर तब मामला पुलिस के पास पहुंचा। आरोपी के खिलाफ मामला कायम कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक निजी कंपनी में नौकरी करने वाली 26 वर्षीय युवती ने अपनी शिकायत में बताया की इसी साल बीते अगस्त माह में उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिये सुरेंद्र ठाकुर नाम के युवक से हुई थी। पहले उनके बीच फोन पर हुई बातचीत होती रही इसके बाद जल्द ही मामला प्रेम-प्रसंग तक पहुंच गया। इस दौरान आरोपी युवक ने पीड़िता को शादी करने का झांसा दिया। बाद में आरोपी ने उसे एमपी नगर में स्थित होटल में ले जाकर जल्द शादी का वादा कर शारीरिक संबध बना डाले। आरोप है उसके बाद से सुरेंद्र लगातार उसका शोषण करता रहा। बीते दिनो जब पीड़िता ने उस पर शादी करने का दबाव डाला तब आरोपी ने उसके साथ शादी करने से इंकार कर दिया। आखिरकार परेशान होकर पीड़ित थाने पहुंची और मामला दर्ज कराया। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की जांच में जुटी है। जुनेद / 22 दिसंबर