:: मंत्री सिलावट और सांसद लालवानी ने ढाबली में 51 लाख की सड़क का किया लोकार्पण; 305 करोड़ के एसटीपी प्लांट का कार्य प्रगति पर :: इंदौर (ईएमएस)। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने रविवार को सांवेर विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर एक बड़ी कार्ययोजना साझा की। ग्राम पंचायत ढाबली में आयोजित एक गरिमामयी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मंत्री सिलावट और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सांसद शंकर लालवानी ने लगभग 51 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित सीसी रोड का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मंत्री सिलावट ने घोषणा करते हुए कहा कि सांवेर की प्रत्येक पंचायत में सीसी रोड, नाली और आधुनिक ड्रेनेज सिस्टम सुनिश्चित किया जाएगा, जिससे ग्रामीण बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी और क्षेत्र के विकास में यह कदम मील का पत्थर साबित होगा। लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री सिलावट ने आगे बताया कि क्षेत्र में जल-मल निकासी की समस्या के स्थायी निराकरण के लिए 305 करोड़ रुपये की भारी-भरकम लागत से कनाडिया और धनखेड़ी में एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। इसके साथ ही ड्रेनेज लाइन बिछाने का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। भारत माता प्रतिमा लाल गेट से कैलोद कांकड़ तक निर्मित इस नई सड़क से ढाबली के साथ-साथ मांगलिया, कैलोदहाला, रामपिपलिया और गारी पिपलिया सहित आसपास की अन्य कई ग्राम पंचायतों को सीधा लाभ मिलेगा और वर्षों पुरानी कीचड़ व जल-जमाव की समस्या से निजात मिलेगी। सांसद शंकर लालवानी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए केंद्र और राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। इस अवसर पर पार्षद राकेश सोलंकी, अध्यक्ष प्रतिनिधि मानसिंह, मंत्री प्रतिनिधि अजय पप्पू शर्मा, मंडल अध्यक्ष विपिन जागीदार, पवन तिवारी और ढाबली पंचायत सरपंच अंतिमबाला यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में जितेंद्र डोडिया, बबलू यादव, विक्की यादव सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक और ग्रामीण जन मौजूद थे, जिन्होंने विकास कार्यों के लिए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। प्रकाश/22 दिसम्बर 2025