राष्ट्रीय
22-Dec-2025
...


:: एमपी ट्रांसको ने वेस्टर्न रीजन में मारी बाजी; दिल्ली के ट्रांसटेक-2025 में पावर लाइन अवॉर्ड से नवाजा गया राज्य :: इंदौर (ईएमएस)। मध्यप्रदेश ने बिजली आपूर्ति की तकनीकी कुशलता और ग्रिड मैनेजमेंट में एक और बड़ी राष्ट्रीय छलांग लगाई है। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एमपी ट्रांसको) को पूरे वेस्टर्न रीजन में सबसे कम ट्रांसमिशन लॉस (बिजली छीजत) दर्ज करने के लिए बिजली क्षेत्र के सबसे प्रतिष्ठित पावर लाइन ट्रांसटेक इंडिया अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार साबित करता है कि बिजली बचाने और उसे अत्याधुनिक तकनीक के जरिए उपभोक्ताओं तक पहुँचाने में मध्यप्रदेश अब देश का पावर हब बन चुका है। नई दिल्ली के द्वारका स्थित भव्य यशोभूमि इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित ट्रांसटेक इंडिया–2025 कॉन्फ्रेंस में यह गौरवपूर्ण सम्मान प्रदान किया गया। भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय से मान्यता प्राप्त इस मंच पर देशभर की 2500 से अधिक ट्रांसमिशन यूटिलिटीज़ और दिग्गजों की मौजूदगी में एमपी ट्रांसको की ओर से कार्यपालन अभियंता लोकेश द्विवेदी ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। पावर सेक्टर की अंतरराष्ट्रीय मैगजीन ‘पावर लाइन’ द्वारा दिया जाने वाला यह अवॉर्ड तकनीकी दक्षता का सबसे बड़ा पैमाना माना जाता है। :: ऊर्जा मंत्री ने थपथपाई पीठ :: प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इस ऐतिहासिक सफलता पर बिजली विभाग के इंजीनियरों और कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह पुरस्कार मध्यप्रदेश की मजबूत ट्रांसमिशन व्यवस्था और तकनीकी सुधारों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का परिणाम है। उन्होंने कहा कि न्यूनतम छीजत के साथ निर्बाध बिजली देना हमारी प्राथमिकता है। गौरतलब है कि केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) और पीएफसी के डेटा के आधार पर, लाइन लेंथ में वृद्धि और ट्रांसफॉर्मेशन कैपेसिटी जैसे कड़े मानकों पर खरा उतरने के बाद ही मध्यप्रदेश का चयन इस सम्मान के लिए किया गया है। :: क्यों खास है यह उपलब्धि? एमपी ट्रांसको ने ट्रांसमिशन के दौरान होने वाली बिजली की बर्बादी को न्यूनतम स्तर पर लाने में सफलता पाई है। वेस्टर्न रीजन (पश्चिमी क्षेत्र) की अन्य बड़ी विद्युत कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए मध्यप्रदेश ने ग्रिड मैनेजमेंट में श्रेष्ठता सिद्ध की है। यह अवॉर्ड दर्शाता है कि मध्यप्रदेश का पावर इंफ्रास्ट्रक्चर अब अंतरराष्ट्रीय मानकों को टक्कर दे रहा है। प्रकाश/22 दिसम्बर 2025