:: सांसद लालवानी की दिल्ली में पैठ लाई रंग; सिंहस्थ-2028 और अगले 25 साल के मेगा प्लान पर मुहर :: इंदौर (ईएमएस)। स्वच्छता के बाद अब इंदौर हवाई सेवाओं के मामले में भी देश के शीर्ष शहरों को टक्कर देने की तैयारी में है। सांसद शंकर लालवानी की विशेष पहल पर सोमवार को एयरपोर्ट परिसर में हुई एक हाई-प्रोफाइल बैठक में इंदौर एयरपोर्ट के कायाकल्प का ब्लू-प्रिंट तैयार किया गया। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू के निर्देशों के बाद दिल्ली से विशेष रूप से आए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के आला अधिकारियों ने इंदौर को एक करोड़ यात्री क्षमता वाला हब बनाने के मास्टर प्लान पर चर्चा की। वर्तमान में 40 लाख की क्षमता वाले इस एयरपोर्ट को दो चरणों में विस्तार देकर ढाई करोड़ यात्रियों के योग्य बनाया जाएगा, जिसके लिए 89 एकड़ अतिरिक्त जमीन की जरूरत होगी। सांसद लालवानी ने बैठक में दो-टूक शब्दों में कहा कि एयरपोर्ट का विस्तार केवल वर्तमान नहीं, बल्कि अगले 25 साल की जरूरतों को देखकर होना चाहिए। यात्रियों को पीक आवर्स में होने वाली परेशानियों को देखते हुए मल्टी लेवल कार पार्किंग और सुरक्षा जांच के लिए नए प्रवेश द्वारों को तत्काल प्रभाव से सुव्यवस्थित करने पर सहमति बनी। सांसद ने कुछ कार्यों की कछुआ गति पर नाराजगी भी जताई और रनवे कारपेटिंग व एटीआर टर्मिनल के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में रनवे को बढ़ाकर 3500 मीटर करने और पैरेलल टैक्सीवे जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स पर तकनीकी चर्चा हुई। कलेक्टर शिवम वर्मा और एएआई के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में तय हुआ कि सिंहस्थ-2028 के दौरान आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए एयरपोर्ट पर विशेष प्रबंध किए जाएंगे। वीआईपी मूवमेंट के कारण आम यात्रियों को होने वाली असुविधा को खत्म करने के लिए वीआईपी हेतु अलग टर्मिनल बनाने के विकल्प पर भी विचार किया गया। सलाहकार समिति के सदस्यों ने सूरत, कोच्चि और अमृतसर जैसे शहरों के लिए नई उड़ानों और बेहतर इंटरनेशनल कनेक्टिविटी के साथ वर्ल्ड क्लास लाउंज की मांग रखी। दिल्ली से आए अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि इंदौर अब नागरिक उड्डयन मंत्रालय की प्राथमिकताओं में शीर्ष पर है और सभी प्रोजेक्ट्स को समय-सीमा में पूरा किया जाएगा। प्रकाश/22 दिसम्बर 2025