:: इंदौर पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया भव्य स्वागत; धार में आज मेडिकल कॉलेज की देंगे सौगात :: इंदौर (ईएमएस)। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को दोहराते हुए कहा है कि भारत तेजी से वैश्विक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है और वर्ष 2047 तक देश एक पूर्ण विकसित राष्ट्र के रूप में दुनिया के सामने होगा। सोमवार शाम इंदौर पहुंचे नड्डा का एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुष्पगुच्छ भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान मालवी परंपरा के अनुरूप केंद्रीय मंत्री का अभिनंदन किया गया। इंदौर आगमन के उपरांत आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए नड्डा ने विश्वास जताया कि केंद्र की नीतियों और राज्यों के समन्वय से भारत अपनी आजादी के शताब्दी वर्ष तक विकास के हर मानक पर शीर्ष पर होगा। केंद्रीय मंत्री ने मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव सरकार के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि राज्य में जनकल्याण और बुनियादी ढांचे के विकास का कार्य अनुकरणीय है। एयरपोर्ट पर आयोजित इस गरिमामयी स्वागत कार्यक्रम में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल, महापौर पुष्यमित्र भार्गव और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने नड्डा को मालवी पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक मधु वर्मा, मालिनी गौड़, रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला, मनोज पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रवण चावड़ा और नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने उनकी अगवानी की। यह दौरा मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य ढांचे के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। मंगलवार को जे.पी. नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव धार जिले के प्रवास पर रहेंगे, जहां वे क्षेत्र के बहुप्रतीक्षित मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन करेंगे। यह परियोजना न केवल धार बल्कि आसपास के जनजातीय अंचलों में चिकित्सा शिक्षा और आधुनिक उपचार के नए द्वार खोलेगी। नड्डा के इंदौर आगमन पर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया। चर्चा के दौरान उन्होंने आयुष्मान भारत सहित स्वास्थ्य क्षेत्र की अन्य फ्लैगशिप योजनाओं के राज्य में प्रभावी क्रियान्वयन पर संतोष व्यक्त किया। प्रकाश/22 दिसम्बर 2025