इन्दौर (ईएमएस) स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश अनुसार आगामी 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस मनाया जाएगा। बता दें कि गुरु गोबिंद सिंह के पुत्र साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह द्वारा दिये गये सर्वोच्च बलिदान को याद करते उनके प्रति श्रद्धा और सम्मान भाव प्रकट करने हेतु प्रतिवर्ष वीर बाल दिवस मनाया जाता है जिसे इस साल भी मध्य प्रदेश में 26 दिसम्बर को मनाया जायेगा। यह दिवस भारत के भविष्य की नींव माने जाने वाले बच्चों को सम्मानित करने के लिये समर्पित एक राष्ट्रीय उत्सव है। इस पहल का उद्देश्य युवा प्रतिभाओं का पोषण करना, रचनात्मकता को बढ़ावा देना और उन्हें विकसित भारत के सपने में योगदान देने के लिये प्रेरित करना है। इसके लिये स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने स्कूल के बच्चों से इस दिन होने वाली गतिविधियों में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है। आनन्द पुरोहित/ 23 दिसंबर 2025