क्षेत्रीय
23-Dec-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) संस्था स्प्रेडिंग स्माइल्स द्वारा विगत दिनों से असाध्य बीमारी से पीड़ित मासूम अनिका के उपचार हेतु निरंतर चलाए जा रहे जनसहयोग अभियान के अंतर्गत, संस्था के समर्पित साथियों ने घर-घर संपर्क कर 76,600/- की राशि एकत्रित की। इस संग्रहित सहयोग राशि का चेक विधिवत रूप से अनिका के माता-पिता को सौंपा गया। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक एवं स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल, पूर्व पार्षद व वरिष्ठ पत्रकार गणेश चौधरी, वरिष्ठ समाजसेवी अशोक अधिकारी, संस्था स्प्रेडिंग स्माइल्स के अध्यक्ष राहुल लोदवाल सहित संस्था के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर संस्था द्वारा यह संकल्प भी दोहराया गया कि जरूरतमंदों के लिए मानवता की सेवा का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। आनन्द पुरोहित/ 23 दिसंबर 2025