दुर्ग(ईएमएस)। जिले के छावनी थाना क्षेत्र के मोची मोहल्ले में एक भयावह चाकूबाजी की घटना हुई। यह वारदात शहर में लंबे समय के बाद हुई हिंसक मामलों में से एक मानी जा रही है। विवाह समारोह के दौरान शराब के नशे में दोनों भाई आपस में भिड़ गए, जिसमें बड़ा भाई अजय कोलते ने छोटे भाई विजय कोलते के पेट में चाकू घोंप दिया। घायल विजय को तुरंत लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि उसकी हालत गंभीर है और चिकित्सक निगरानी में हैं। सूचना मिलते ही छावनी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी अजय कोलते को मौके से हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार घटना रात 9:30 बजे हुई। प्राथमिक पूछताछ में अजय ने वारदात की जिम्मेदारी स्वीकार कर ली है। पुलिस ने मामले में धारा 307 (हत्या का प्रयास) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना स्थल पर मौजूद लोगों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सभी संभावित गवाहों से बयान दर्ज किए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने कहा कि शराब और तनाव के कारण विवाद बढ़ा और यह गंभीर घटना हुई। उनका मानना है कि अगर समारोह में शराब पर नियंत्रण रखा जाता और विवाद तुरंत सुलझाया जाता, तो यह हादसा टाला जा सकता था। इस घटना के बाद शहर में पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है और सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों, विशेषकर विवाह समारोहों में सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं। जांच अधिकारी ने बताया कि आगे की जांच के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। सत्यप्रकाश(ईएमएस)23 दिसम्बर 2025