छिंदवाड़ा (ईएमएस)। मत्स्य विभाग की समिति में सदस्यों की नियुक्ति को लेकर फर्जीवाड़ा होने की शिकायत जन सुनवाई में पहुंची है जिसमें मोहखेड़ जनपद के अंतर्गत ग्राम गोरखपुर के निवासी बबन डोंगरे ने इस संबंध जिला प्रशासन और कृषि विकास अधिकारी को शिकायत की है। शिकायतकर्ता का कहना है कि गोरखपुर पंचायत में २०२३ में मत्स्य उद्योग समिति बनाई गई थी जिसमें स्थानीय ग्रामवासियों की जगह फर्जीवाड़ा कर १२ दूसरे गांव के लोगों को इसका सदस्य बना दिया गया है। जिनके द्वारा शुभ मत्स्य उद्योग सहकारी समिति मर्यादित हिवरा वासुदेव का पंजीयन किया गया है। उन्होंने इस समिति की जांच कर इसे निरस्त करने की मांग की है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि अनावेदक संध्या पवार सहित समिति के ११ सदस्यों का नाम पंचायत की सूची में नहीं है। इनमें द्रविण पिता रमेश भारत, मोहित पिता मूलचंद माकोड़े, करूणेश पिता शम्भू दयाल कुसमारिया, जयवंती पति भुवनेश्वर, शेरसिंह पिता भोजलाल भलावी, विजेंद्र पिता शम्भूदयाल का नाम शामिल है। उन्होंने आरोप लगाया है कि संबंधितों ने समिति ने सदस्य बनने फर्जीवाड़ा कर गांव की मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया था। बाद में जांच के बाद इनके नाम कट चुके है लेकिन फिर भी ये समिति के सदस्य बने हुए है। ईएमएस/मोहने/ 23 दिसंबर 2025 -------