परिवहन विभाग की कार्यवाहीं, २९ हजार ६५० का वसूला राजस्व छिंदवाड़ा (ईएमएस)। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा जांच अभियान चलाया जा रहा है। जहां विभाग द्वारा हाईवे मार्गों पर जांच अभियान चलाकर वाहनों के दस्तावेज की जांच परमिट सहित सडक़ों पर खडे अव्यवस्थित वाहनों पर चालानी कार्यवाहीं की जा रही है। इसीक्रम में मंगलवार को विभाग द्वारा हर्रई बायपास स्थित तिराहे पर सघन जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान मौके पर अव्यवस्थित रूप से खड़े तीन वाहनों पर चालानी कार्यवाहीं करते हुए २९ हजार ६५० रूपए का राजस्व वसूला गया। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अनुराग शुक्ला ने बताया कि अभियान के अंतर्गत अन्य कार्यवाही में दो वाहनों पर भी चालानी कार्यवाही करते हुए कुल 29,650 रुपये का राजस्व प्राप्त किया गया। जांच के दौरान वाहन संचालकों एवं चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई। उन्होंने बताया कि मोटरयान अधिनियम 1988 के प्रावधानों का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित वाहन चालकों एवं संचालकों के विरुद्ध विधि अनुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी। ईएमएस/मोहने/ 23 दिसंबर 2025