क्षेत्रीय
23-Dec-2025
...


भागलपुर,(ईएमएस) | अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26 गणपत राय सलारपुरिया मेमोरियल ट्रॉफी का आयोजन एस एस वी कॉलेज कहलगांव के खेल मैदान में शुरुआत हुआ। इसके आयोजनकर्ता शंकर साह विक्रमशिला महाविद्यालय कहलगांव है। इसका उद्घाटन तिलकामांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी के क्रीड़ा परिषद के सचिव संजय कुमार जायसवाल ने किया। मौके पर विश्वाविद्यालय के अभिमन्यु प्रसाद सिंह, एसएसवी कॉलेज के प्राचार्य सिकंदर चौधरी, क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष दिलीप कुमार चौधरी, नं पं अध्यक्ष संजीव कुमार चंद्रवंशी सहित कई लोग थें। इस खेल के आयोजन में मुख्य रूप से एसएसवी कॉलेज के पीटीआई के डॉ विपिन कुमार मंडल, संजय कुमार यादव सिलेक्शन के भूमिका में थें। जबकी कमेंटेटर कृष्णा कुमार सिंह, स्कोरर पीताम्बर कुमार और हर्ष राज,अंपायर राजेश और अभय थें। ------ अतीश दीपंकर/ ईएमएस •