क्षेत्रीय
23-Dec-2025


२६ दिंसबर से लागू होगी प्रक्रिया, आम यात्रियों को मिलेगा लाभ छिंदवाड़ा (ईएमएस)। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने छिंदवाड़ा होकर गुजरने वाली पातालकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस, पेंचवैली एक्सप्रेस में यात्री आरक्षण प्रणाली काउंटरों पर तत्काल टिकट बुकिंग के लिए ओटीपी आधारित प्रणाली लागू करने जा रहा है। २६ दिसंबर से छिंदवाड़ा स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों में यह सुविधा लागू कर दी जाएगी। हालांकि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा पातालकोट एक्सप्रेस, पेंचवेली एक्सप्रेस सहित अन्य ६ टे्रन पर भी यह प्रणाली लागू की गई है। इन टे्रनों में अमरकंटक एक्सप्रेस, नर्मदा एक्सप्रेस, दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस एवं ऑबेकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस को शामिल किया गया है। २६ दिसंबर से यात्रियों को रिजर्वेशन काउंटर पर पहुंचकर तत्काल टिकट लेते समय अपने रजिस्टर्ड मोबाइल को फार्म में भरना होगा। नंबर पर ही एक ओटीपी आएगा। जोकि यात्री को बताना होगा। ओटीपी के आधार पर ही तत्काल टिकट बन पाएगा। रेलवे के अधिकारियों ने बताया है कि रेल यात्रियों के लिए तत्काल टिकट व्यवस्था को और सरल और पारदर्शी बनाने के लिए आरक्षण काउंटरों पर ओटीपी आधारित तत्काल टिकट बुकिंग प्रणाली शुरू की जा रही है। यह व्यवस्था अगले कुछ दिनों में सभी स्टेशनों पर लागू हो जाएगी। रेलवे का मानना है कि इससे टिकट लेने की प्रक्रिया आसान होगी और उन यात्रियों को राहत मिलेगी, जिन्हें तत्काल टिकट पाने में अक्सर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ओटीपी आने पर ही बनेगी टिकट अब ओटीपी के नियम से यात्री पहले की तरह आरक्षण फार्म भरकर टिकट काउंटर पर देगा। फार्म में अपने मोबाइल नंबर को सही-सही दर्ज करना होगा। काउंटर पर जानकारी दर्ज होने के बाद यात्री के मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। काउंटर कर्मचारी उस ओटीपी को सिस्टम में दर्ज करेगा। केवल सही ओटीपी मिलने के बाद ही टिकट जारी किया जाएगा। यानी टिकट केवल उसी व्यक्ति को मिलेगा जिसके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आया है। फर्जी वाड़ा नहीं कर सकेंगे दलाल तत्काल टिकट बुकिंग में दलालों की वजह से आम लोगों को टिकट नहीं मिल पाती थी। लेकिन ओटीपी प्रक्रिया लागू होने के बाद दलालों द्वारा टिकट में किए जा रहे फर्जीवाड़े पर रोक लग जाएगी। जिसका लाभ आम यात्रियों को मिलेगा। काउंटर पर टिकट लेने की प्रक्रिया भी अधिक सुरक्षित और भरोसेमंद बन जाएगी। यात्री को अपने मोबाइल पर तुरंत यह भरोसा भी मिल जाएगा कि टिकट वास्तविक सत्यापन के बाद जारी हुआ है। ईएमएस/मोहने/ 23 दिसंबर 2025