क्षेत्रीय
23-Dec-2025


कलेक्टर ने ली जिले भर के प्राचार्यों की समीक्षा बैठक छिंदवाड़ा (ईएमएस)। बोर्ड परीक्षा के परिणामों में सुधार के लिए शासन प्रशासान पुरजोर प्रयास कर रहा है। ताकि इस बार कक्षादसवीं व बारहवीं के परिणाम शत प्रतिशत प्राप्त हो सके। इसीक्रम में शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों की परीक्षा की तैयारी करने के लिए ३५ दिवसीय कार्ययोजना बनाई गई है। जिसके आधार पर अब जिले भर के शासकीय स्कूलों में बच्चों की तैयारी की जाएगी। जबलपुर संभाग से पधारे उप संचालक शिक्षा पीपी सिंह ने विषयवार रणनीति अपनाने, कमजोर विद्यार्थियों की पहचान कर पुनरावृत्ति कक्षाएं संचालित करने तथा उत्तर लेखन अभ्यास बढ़ाने जैसे व्यावहारिक सुझाव दिए। संभागीय उप संचालक डीके.खरे ने आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए 35 दिवसीय कार्ययोजना तैयार कर उसे प्रत्येक विद्यालय में गंभीरता से लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने त्रैमासिक एवं अर्धवार्षिक परीक्षाओं के परिणामों की समीक्षा करते हुए कमजोर विषयों एवं विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताई। कलेक्टर ने शैक्षणिक एवं प्रशासनिक अनुभव किए साझा मंगलवार को कलेक्टर हरेन्द्र नारायण ने जिले भर के हाई एवं हायर सेकेंडरी विद्यालय के प्राचार्यों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में आगामी बोर्ड परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए परिणाम सुधार की रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा की गई। कलेक्टर हरेंद्र नारायन ने अपने शैक्षणिक एवं प्रशासनिक अनुभव साझा करते हुए कहा कि परीक्षा परिणाम जिले की शैक्षणिक गुणवत्ता का प्रतिबिंब होते हैं। उन्होंने लक्ष्य आधारित अध्ययन, नियमित अभ्यास, समय प्रबंधन तथा सकारात्मक शैक्षणिक वातावरण पर विशेष जोर देते हुए प्राचार्यों को विद्यार्थियों की उपस्थिति पर व्यक्तिगत रुचि लेकर सतत मार्गदर्शन एवं प्रेरणा देने के निर्देश दिए। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी जीएस.बघेल, सहायक संचालक डीपी.डेहरिया, पी.एल मेश्राम तथा एडीपीसी गिरीश शर्मा ने विद्यालय निरीक्षणों के दौरान पाई गई कमियों से अवगत कराते हुए परीक्षा की बेहतर तैयारी हेतु आवश्यक सुधारात्मक सुझाव प्रस्तुत किए। अधिकारियों द्वारा बताया गया कि बोर्ड परीक्षाओं में अब केवल 35 दिवस शेष हैं, ऐसे में प्रत्येक विद्यालय को ठोस कार्ययोजना बनाकर उसका कड़ाई से क्रियान्वयन सुनिश्चित करना होगा। ईएमएस/मोहने/ 23 दिसंबर 2025