:: 52वीं अखिल भारतीय अंतर संस्थान स्पर्धा : अभय प्रशाल में जुटेंगे 400 खिलाड़ी; 26 साल बाद इंदौर को मिली मेजबानी :: इंदौर (ईएमएस)। भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के तत्वावधान में एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 52वीं अखिल भारतीय अंतर संस्थान टेबल टेनिस स्पर्धा बुधवार, 24 दिसंबर से अभय प्रशाल में शुरू होगी। 30 दिसंबर तक चलने वाली इस स्पर्धा में देश के विभिन्न संस्थानों की टीमों के साथ लगभग 400 महिला और पुरुष खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक सुनील दत्त और महाप्रबंधक जी.एल. वर्मा ने बताया कि चैंपियनशिप में टीम मुकाबलों के साथ पुरुष व महिला एकल, युगल और मिश्रित युगल के मैच खेले जाएंगे। इस स्पर्धा की कुल इनामी राशि 7 लाख 64 हजार रुपये रखी गई है। मैचों के लिए अभय प्रशाल में अमेरिकन प्रो स्टैग आइकॉनिक की 16 टेबल लगाई गई हैं। मध्य प्रदेश टेबल टेनिस संगठन के सहयोग से हो रही इस स्पर्धा में जयेश आचार्य को टूर्नामेंट डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। मप्र टेबल टेनिस संगठन के चेयरमैन ओम सोनी ने बताया कि यह स्पर्धा इंदौर में पूरे 26 साल बाद आयोजित हो रही है। इससे पहले साल 1999 में यह प्रतियोगिता अभय प्रशाल में खेली गई थी। आयोजन पर करीब 60 लाख रुपये का व्यय अनुमानित है। स्पर्धा के संचालन के लिए केरल के एन. गणेश को कॉम्पिटिशन मैनेजर बनाया गया है, जिनके साथ 60 निर्णायकों का दल मैचों का संचालन करेगा। :: जी. साथियान और मानुष शाह होंगे मुख्य आकर्षण :: स्पर्धा में देश के शीर्ष टेबल टेनिस सितारे अपना कौशल दिखाएंगे। मुख्य आकर्षणों में जी. साथियान, मानुष शाह, मानव ठक्कर, अंकुर भट्टाचार्य, सनिल शेट्टी, हरमीत देसाई और पायस जैन शामिल हैं। महिला वर्ग में दिया चितले, स्वस्तिका घोष, सुतीर्था मुखर्जी, अहिका मुखर्जी और इंदौर की अनुषा कुटुम्बले प्रमुख रूप से चुनौती पेश करेंगी। :: सफल आयोजन के लिए बनी उच्च स्तरीय समिति :: स्पर्धा के सफल आयोजन के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है। इसमें एयरपोर्ट डायरेक्टर सुनील मग्गीवार, जी.एल. वर्मा, राजेश ढल, राहुल सोनी, बी.एस. बिष्ट, करण तिवारी और रामस्वरूप यादव शामिल हैं। वहीं, मध्य प्रदेश टेबल टेनिस संगठन की ओर से ओम सोनी, रिंकू आचार्य, प्रमोद सोनी और गौरव पटेल को मुख्य रूप से शामिल किया गया है। प्रकाश/23 दिसम्बर 2025