राज्य
23-Dec-2025
...


:: सड़क जाम और बाधित यातायात पर निगम का कड़ा प्रहार; जब्त किए गए अवैध शेड, स्टैंड और बोर्ड :: इंदौर (ईएमएस)। हरसिद्धि मंदिर क्षेत्र में यातायात को सुगम बनाने के लिए नगर निगम ने मंगलवार को बड़ी रिमूवल कार्रवाई को अंजाम दिया। आयुक्त दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर हरसिद्धि मंदिर के सामने पुलिया और उसके आसपास वर्षों से लग रही अस्थाई फूल मंडी और 15 से अधिक दुकानों को पूरी तरह हटा दिया गया। इस कार्रवाई से लंबे समय से जाम की समस्या से जूझ रहे राहगीरों ने राहत की सांस ली है। अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया और रिमूवल प्रभारी अश्विन कल्याणे के नेतृत्व में निगम की टीम सुबह लाव-लश्कर के साथ मौके पर पहुंची। टीम ने पुलिया के आसपास अवैध रूप से लगाए गए अस्थाई शेड, साइन बोर्ड और लोहे के स्टैंड जब्त कर लिए। अधिकारियों के अनुसार, इन दुकानों के कारण सड़क की चौड़ाई कम हो गई थी, जिससे हरसिद्धि और चंद्रभागा की ओर जाने वाला यातायात आए दिन बाधित हो रहा था। :: लगातार जाम की मिल रही थीं शिकायतें :: निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि फूल विक्रेताओं ने सड़क के फुटपाथ और पुलिया के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया था। सुबह और शाम के समय यहाँ मंडी जैसा माहौल होने के कारण रोड जाम की स्थिति बनी रहती थी। आयुक्त ने क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान ट्रैफिक की इस समस्या को गंभीरता से लिया और तत्काल रिमूवल विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए। निगम ने चेतावनी दी है कि यदि दोबारा यहाँ अतिक्रमण किया गया, तो संबंधितों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। प्रकाश/23 दिसम्बर 2025