राज्य
23-Dec-2025
...


:: कलाल कुई में जलभराव रोकने के लिए काम में तेजी के निर्देश; चंद्रभागा क्षेत्र में 18 मीटर चौड़ी सड़क का निरीक्षण :: इंदौर (ईएमएस)। नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव ने मंगलवार सुबह झोन क्रमांक 12 के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर चल रहे सड़क और जल निकासी कार्यों का जमीनी निरीक्षण किया। आयुक्त ने मुख्य रूप से उन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जहां वर्षाकाल के दौरान जलभराव की समस्या गंभीर रहती है। इस दौरान अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया सहित तकनीकी अमला और स्वास्थ्य अधिकारी भी साथ मौजूद थे। आयुक्त ने कलाल कुई, रिवर फ्रंट, चंद्रभागा पुलिया, कंबल वाला रोड और हरसिद्धि क्षेत्र का पैदल निरीक्षण किया। कलाल कुई क्षेत्र में ड्रेनेज और जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए किए जा रहे कार्यों को देखते हुए आयुक्त ने अधिकारियों को कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए ताकि आगामी मानसून से पहले काम पूरा हो सके। :: यातायात का दबाव कम करेगी नई लिंक रोड :: निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने चंद्रभागा पुल से कंबल वाला रोड होते हुए पंढरीनाथ तक प्रस्तावित 18 मीटर चौड़ी सड़क के प्रोजेक्ट की समीक्षा की। साथ ही, चंद्रभागा रोड से हरसिद्धि रोड को जोड़ने वाली लिंक रोड के निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया गया। आयुक्त यादव ने बताया कि इस लिंक रोड के बन जाने से क्षेत्र के यातायात का दबाव कम होगा, वाहन चालकों को लंबा चक्कर नहीं काटना पड़ेगा और समय की भी बचत होगी। उन्होंने संबंधित इंजीनियरों को गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। प्रकाश/23 दिसम्बर 2025