राज्य
23-Dec-2025
...


इंदौर (ईएमएस)। शहर की स्वच्छता और वायु गुणवत्ता को लेकर नगर निगम ने सख्त रुख अपना लिया है। मंगलवार को झोन क्रमांक 17 के वार्ड 18 स्थित न्यू इंडस्ट्रियल पार्क क्षेत्र में कचरा जलाने के मामले में निगम की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। आयुक्त दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई से औद्योगिक क्षेत्र के अन्य संस्थानों में हड़कंप मच गया है। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पाया कि पैम्पस फर्नीचर सॉल्यूशन कंपनी द्वारा अपने खाली परिसर में भारी मात्रा में कचरा जलाया जा रहा था। इससे निकलने वाला धुआं पर्यावरण के लिए हानिकारक साबित हो रहा था। मौके पर मौजूद मुख्य स्वच्छता निरीक्षक सत्येंद्र सिंह तोमर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कंपनी पर 10,000 रुपए का स्पॉट फाइन (मौका जुर्माना) किया। :: कचरा जलाना पूर्णतः प्रतिबंधित :: नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि एनजीटी (NGT) के नियमों के तहत खुले में कचरा जलाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। निगम अधिकारियों के अनुसार, कचरा जलाने से न केवल वायु प्रदूषण बढ़ता है, बल्कि आगजनी की दुर्घटनाओं का भी डर बना रहता है। निगम ने औद्योगिक क्षेत्रों के सभी संचालकों को चेतावनी दी है कि वे अपने कचरे का निपटान कचरा संग्रहण वाहनों के माध्यम से ही करें, अन्यथा भविष्य में और भी कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। प्रकाश/23 दिसम्बर 2025