नई दिल्ली,(ईएमएस)। नया साल नई शुरुआत का मौका लाता है। अगर आप 2026 को आर्थिक रूप से मजबूत और ताकतवार बनाना चाहते हैं, तब ये स्मार्ट टिप्स फॉलो करें। बजट बनाएं और फॉलो करें हर महीने की आय और खर्चों का हिसाब रखें। 50 प्रतिशत जरूरी खर्चों पर, 30 प्रतिशत चाहतों पर और 20 प्रतिशत सेविंग/निवेश पर तय करे। कम से कम 6-12 महीने के खर्चों जितना फंड तैयार करें। इस पैसे को लिक्विड जगह जैसे सेविंग अकाउंट या लिक्विड फंड में रखें। अचानक बीमारी या जॉब लॉस जैसी स्थिति में आपको सहायता देगा। हाई इंटरेस्ट वाले कर्ज (जैसे क्रेडिट कार्ड) पहले चुकाएं। नए साल में कोई नया लोन लेने से पहले सोचें-क्या ये जरूरी है? एसआईपी से म्यूचुअल फंड या स्टॉक में निवेश करें। लंबे समय के लिए इक्विटी फंड अच्छा रिटर्न दे सकते हैं। अगर रिस्क कम चाहते हैं, तब एफडी या पीपीएफ चुनें। नियमित निवेश से कंपाउंडिंग का फायदा मिलेगा। हेल्थ और टर्म इंश्योरेंस जरूर लें। फैमिली के लिए पर्याप्त कवर सुनिश्चित करें। इससे बड़ा मेडिकल बिल आने पर सेविंग नहीं टूटेगी। एप्स से हर खर्च नोट करें। बाहर खाना, शॉपिंग या सब्सक्रिप्शन जैसी चीजों पर कटौती करें। महीने में एक नो-स्पेंड डे रखें, इससे आदत सुधरेगी। एनपीएस या ईपीएफ में योगदान बढ़ाएं। जल्दी शुरू करने से कंपाउंडिंग से बड़ा फंड बनेगा। 2026 में टैक्स बचत के साथ रिटायरमेंट सिक्योर करें। वहीं टारगेट तय करे, जैसे घर खरीदना, छुट्टी या बच्चों की शिक्षा। हर 3 महीने में प्रोग्रेस चेक करें। आशीष दुबे / 24 दिसंबर 2025