राष्ट्रीय
25-Dec-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। लाइफस्टाइल टेक प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी डायलेक्ट ने भारतीय बाजार में अपना नया प्रोडक्ट फ्लो प्राइम पेश किया है, जो आपकी कार, बाइक या घर के बाहरी हिस्सों की सफाई पल भर में कर देता है। इस पॉवरफुल प्रेशर वॉशर को रोजमर्रा की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। कॉम्पैक्ट डिजाइन इसे आसानी से कहीं भी रखने और जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल करने में मदद करता है। यह प्रेशर वॉशर पावरफुल मोटर के साथ आता है, जो मजबूत पानी के प्रेशर के जरिए जमी हुई गंदगी को आसानी से हटाने में सक्षम है। इसकी बनावट इस तरह रखी गई है कि कम जगह में भी इसे स्टोर किया जा सके, जबकि सफाई के दौरान परफॉर्मेंस में कोई कमी महसूस न हो। डायलेक्ट फ्लो प्राइम का इस्तेमाल सिर्फ कार या बाइक की सफाई तक सीमित नहीं है। इसकी मदद से बालकनी, छत, आंगन, आउटडोर फर्नीचर, दुकानों के सामने का हिस्सा और घर के अन्य हिस्सों की सफाई भी आसानी से की जा सकती है। तेज प्रेशर और बेहतर फ्लो रेट के कारण यह घरेलू सफाई के कई कामों में उपयोगी साबित हो सकता है। इस प्रोडक्ट को इस तरह डिजाइन किया गया है कि गीले और आउटडोर एरिया में भी इसका इस्तेमाल सुरक्षित तरीके से किया जा सके। मोटर की सुरक्षा और लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए इसमें ऑटो शट-ऑफ और हीट प्रोटेक्शन जैसी सुविधाएं दी गई हैं, जिससे सफाई के दौरान मशीन पर अतिरिक्त दबाव नहीं पड़ता। फ्लो प्राइम के साथ कई उपयोगी एक्सेसरीज भी दी जाती हैं, जिससे अलग-अलग तरह की सफाई जरूरतों को पूरा किया जा सके। इन एक्सेसरीज की मदद से पानी की सप्लाई, स्प्रे और सफाई का अनुभव और ज्यादा आसान बन जाता है। कंपनी का दावा है कि इस सेगमेंट में वह अलग-अलग बजट में कई विकल्प उपलब्ध कराती है। डायलेक्ट फ्लो प्राइम को 5,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह प्रोडक्ट कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। इसका सुदामा/ईएमएस 25 दिसंबर 2025