पुलिस ने बेहोशी की हालत में पहुंचाया था अस्पताल भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल की सेंट्रल जेल में बंद एक विचाराधीन बंदी युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो जाने की घटना सामने आई है। आरोपी युवक नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म के प्रकरण में बीते करीब सात महीनो से जेल में बंद था। उसकी तबीयत खराब होने पर पुलिस ने उसे बेहोशी की हालत में हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार छोला मंदिर थाना क्षेत्र में रहने वाली 16 साल की नाबालिग रिश्तेदार किशोरी ने रोशन पंथी (21) पुत्र भैयालाल पंथी निवासी विदिशा के खिलाफ करीब सात महीने पहले घर में घुसकर ज्यादती करने का प्रकरण दर्ज कराया था। मामला दर्ज कर पुलसि ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, तब से ही रोशन जेल में बंद था। मृतक के परिवार वालो का कहना है कि आठ दिन पहले रोशन की बहन उससे मुलाकात करने जेल गई थी। उस समय रोशन ने अपनी जमानत के संबध में पूछने के साथ ही सीने में दर्द की शिकायत की थी। इसके बाद सोमवार शाम को एक पुलिसकर्मी ने फोन कर उसकी तबीयत अधिक खराब होने की बात कही। परिवार वाले जब यहॉ आये तो उन्हें बेटा वेंटीलेटर पर मिला। पुलिस का कहना है, कि तबीयत बिगड़ने पर बंदी युवक को बेहोशी की हालत में सोमवार शाम इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है की पीएम रिर्पोट आने पर ही मौत का कारण साफ हो सकेगा जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी। जुनेद / 24 दिसंबर