क्षेत्रीय
25-Dec-2025
...


जमानती वारंट, समन की कराई तामील, - लिस्टेड गुंडे-बदमाशों, निगरानी बदमाशों की हुई सरप्राइस चैकिंग भोपाल(ईएमएस)। अपराधिक वारदातो पर अंकुश लगाने के साथ ही फरार आरोपियों की धरपकड़ के साथ ही हिस्ट्रीशीटर गुंडे, निगरानी बदमाशों पर नकेल कसने के लिये नये साल से पहले भोपाल देहात पुलिस द्वारा 24-25 दिसंबर की रात कॉम्बिंग गश्त की गई। जानकारी के अनुसार एसपी भोपाल (देहात) राम चरण प्रजापति द्वारा शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से फरार आरोपियों की धरपकड़ के साथ ही निगरानी बदमाशों पर प्रभावी निगरानी रखने के लिये सभी अफसरो को निर्देश जारी किए थे। इसी कड़ी में एसडीओपी मंजू चौहान के मार्गदर्शन में थाना बिलखिरिया, सूखी सेवनिया, ईटखेड़ी, परवलिया सड़क और थाना बैरसिया में कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाया गया। अधिकारियो ने जानकारी देते हुए बताया की अभियान के दौरान 20 स्थायी वारंट एवं 21 गिरफ्तारी वारंट तामील कराते हुए 41 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही 32 जमानती वारंट और 37 समनो की तामील की गई। अभियान के दौरान 28 गुंडा बदमाशों सहित 26 निगरानी बदमाशों के ठिकानो पर सरप्राइस दबिश देते हुए उन्हें चैक कर दिन चर्या सहित उनके काम के संबध में जानकारी जुटाई। विशेष अभियान में 80 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने रात भर इलाके में कार्यवाही को अंजाम दिया। कांबिग गश्त की आला अफसरो ने रात भर लगातार मॉनिटरिंग की। जुनेद / 25 दिसंबर