राज्य
24-Dec-2025
...


इंदौर (ईएमएस)। मेदांता हॉस्पिटल, इंदौर ने अस्थि रोग उपचार में मील का पत्थर स्थापित करते हुए केवल 90 दिनों में 100 ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी सफलतापूर्वक पूर्ण की हैं। संस्थान की यह उपलब्धि इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इनमें 87 वर्षीय बुजुर्गों से लेकर 110 किलो वजनी और पार्किंसन जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हाई-रिस्क मरीज शामिल थे। कंसल्टेंट ऑर्थोपेडिक्स डॉ. अनीश गर्ग ने बताया कि अस्पताल की विशेषज्ञ टीम ने रिवीजन हिप रिप्लेसमेंट जैसे चुनौतीपूर्ण मामलों को भी आधुनिक तकनीक से सफल बनाया। डॉ. गर्ग के अनुसार, कंप्यूटर-असिस्टेड सर्जरी और एडवांस इम्प्लांट तकनीक ने अब अति-वृद्ध और अधिक वजन वाले मरीजों के लिए भी सफल प्रत्यारोपण को सुलभ बना दिया है। अस्पताल में उपलब्ध अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर और हाई-स्टैंडर्ड पोस्ट-ऑपरेटिव केयर के कारण मरीजों की रिकवरी अत्यंत तीव्र रही। डॉ. गर्ग ने कहा कि मात्र तीन माह में 100 सफल ऑपरेशनों का आंकड़ा यह सिद्ध करता है कि इंदौर अब जटिल ऑर्थोपेडिक उपचार के लिए देश का एक विश्वसनीय केंद्र बन चुका है। अब मरीजों को उच्च-स्तरीय इलाज के लिए महानगरों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है। प्रकाश/24 दिसम्बर 2025